Weather Muzaffarpur Today: धनतेरस पर मौसम की ओर से एकदम ‘ टेंशन नाट ‘ है जी

Weather Muzaffarpur Today

Weather Muzaffarpur Today

Weather Muzaffarpur Today आज पूरे दिन मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। हवा की दिशा में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है। इसलिए आज धनतेरस की खरीदार बिना किसी प्रकार की चिंता किए करें।

आज धनतेरस है। एक तरह से देखा जाए तो खरीदारी करने का दिन। ऐसे में मौसम के हाल की जानकारी होना तो जरूरी है। दुकानदार व खरीदार दोनों के लिए। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में आज के लिए मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान है। हवा की दिशा भी स्थिर रहेगी। इसलिए किसी भी प्रकार की चिंता नहीं करनी है। शनिवार की सुबह दिन की शुरुआत खिली धूप के साथ हुई है। आसमान साफ है। बारिश की कोई आशंका नहीं है। दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी महसूस होगी। आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है। न्यूनतम में अभी कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है

25-26 को आंशिक बदलाव

उत्तर बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। 25-26 अक्टूबर को बेगूसराय और वैशाली जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। यह कहना है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग का। 26 अक्टूबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के दौरान सभी जिलों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 25-26 अक्टूबर को बेगूसराय और वैशाली जिले में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 29 से 31 और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत और दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है। औसतन 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है।

किसानों के लिए सुझाव

सरसों और राई की बोआई करें। सरसों के लिए उन्नत प्रभेद 66-197-3, राजेंद्र सरसों-1, स्वर्णा और राई के लिए किस्में वरुणा, पूसा वोल्ड, क्रांति एवं पूसा महक इस क्षेत्र के लिए अनुशंसित हैं। बीज दर 5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। बोआई के समय खेत की जुताई में 30-40 किलोग्राम नेत्रजन, 40 किलोग्राम स्फुर, 40 किलोग्राम पोटाश एवं 30 से 40 किलोग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार

मौसम में बदलाव के कारण सर्दी

लगातार सर्द हवा से ठंड का प्रकोप बढ़ने लगा है। सर्दी की दस्तक के बाद से सरकारी से लेकर निजी अस्पताल तक सर्दी-बुखार के मरीज आ रहे हैं। सदर अस्पताल के अधीक्षक डा.एनके चौधरी ने बताया कि हर रोज सदर अस्पताल की ओपीडी 800 से 900 मरीज आ रहे हैं। इनमें से 150 से 200 मरीज सर्दी-बुखार के रहते हैं। इनके अलावा खांसी, जुकाम, दमा, सांस, एलर्जी, नाक, कान, गला आदि बीमारियों के मरीजों की संख्या इधर बढ़ी है। सदर अस्पताल के मेडिसिन विशेषज्ञ डा.नवीन कुमार ने बताया कि ठंड में वायरल इंफेक्शन के मरीज बढ़ने लगते हैं। आम लोगों से अपील की कि रात में पंखा, कूलर चलाकर नहीं सोएं। सुबह व देर शाम कहीं निकलें तो शरीर पर पर्याप्त कपड़े रहने चाहिए। सुबह व शाम गुनगुना पानी का सेवन करते रहें।

Leave a Reply