दीपावली एवं छठ पर्व के पूर्व साफ सफाई और विधि व्यवस्था संधारण को लेकर शुक्रवार को संबंधित पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बैठक की। इसमें उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए। छठ घाटों के सफाई को लेकर नगर निगम को अभी से ही घाटों की सफाई व ड्रेसिंग करने को कहा। पोखर ,घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। घाटों पर आतिशबाजी न हो इसके लिए आवश्यक निर्देश दिया गया। वाच टावर, यूरिनल, कंट्रोल रूम , चेंजिंग रूम की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

गोताखोर की प्रतिनियुक्ति

बैठक में कहा गया कि निजी नाव के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी। सभी घाटों पर नाविक, लाइफ जैकेट, महाजाल, गोताखोर की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीम क्यूआरटी के रूप में उपलब्ध रहेगी। सभी अंचलाधिकारियों से घाटों का निरीक्षण कर अविलंब प्रतिवेदन भेजने को गया। खतरनाक घाट चिह्नित कर बैरिकेडिंग करने तथा खतरनाक घाट को बैनर के माध्यम से प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी आशुतोष द्विवेदी, अपर समाहर्ता राजस्व, एसडीओ पूर्वी एवं पश्चिमी सहित अन्य पदाधिकारीगण शामिल रहे।

दो दिन पहले घाटों को तैयार करने का लक्ष्य

मुजफ्फरपुर : घाटों की तैयारी छठ पूजा से दो दिन पहले का लक्ष्य लेकर की जाएगी। कार्ययोजना के अनुसार सभी छठ घाटों की साफ-सफाई, रंग रोगन, पानी की निकासी, खतरे का निशान लगने आदि का काम तेजी से किया जाएगा। किसी को भी काम में लापरवाही बरतने की छूट नहीं होगी। ये बातें नगर निगम प्रशासक एवं उपविकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी ने शुक्रवार को छठ घाटों के निरीक्षण के दौरान कहीं। निगम प्रशासक ने अधिकारियों के साथ सबसे पहले सिकंदरपुर सीढ़ी घाट का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई कार्य में तेजी लाने व घाट की रंगाई को कहा। उसके बाद वह अखाड़ाघाट पहुंचे। वहां फैले कबाड़ के सामान व अतिक्रमण को देख नाराजगी जताई। उन्होंने कबाड़ के फैले सामान और अतिक्रमण को समेटने का निर्देश दिया। उसके बाद उन्होंने आश्रमघाट, साहू पोखर, पड़ाव पोखर आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान पोखर के अतिरिक्त पानी को जल्द से जल्द निकाल साफ-सफाई का काम पूरा करने को कहा।