Muzaffarpur
Municipal Mart
Location : Tilak Maidan Road, Muzaffarpur
An Initiative by Muzaffarpur Smart City Limited to Construct Municipal Mart at Tilak Maidan Road, Muzaffarpur.
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के एरिया बेस्ड डेवलप्मेंट में म्युनिसिपल मार्ट का निर्माण तिलक मैदान रोड में किया जाएगा। इसके लिए भारत इन्फ्राकॉन प्राइवेट लिमिटेड को चुना गया है।1560.56 वर्ग मीटर में बनने वाले शॉपिंग मार्ट में विभिन्न प्रकार के शॉप्स, फूड कोर्टआदि की सुविधाएं होगी।
Recent Updates on 17-11-2021
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत बनने वाले म्युनिसिपल मार्ट का निर्माण कार्य द्रुत गति से चल रहा है।
मार्ट के निर्माण हेतु पुराने बिल्डिंग को तोड़ा जा चूका है और साथ ही शॉपिंग मार्ट के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
In this municipal mart department of smart city Muzaffarpur wants to purchase a Genrator, they published a notice for that but only one Brand maintioned on the BOQ .
Please look over that