पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी ट्रेन:भारत गौरव ट्रेन 20 मई को पहुंचेगी भागलपुर, जानिए कैसे मिलेगी टिकट में छूट

प्रतीकात्मक फोटो। -

पांच ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी ट्रेन:भारत गौरव ट्रेन 20 मई को पहुंचेगी भागलपुर, जानिए कैसे मिलेगी टिकट में छूट

प्रतीकात्मक फोटो। -
प्रतीकात्मक फोटो। –

रेलवे 5 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कराने के लिए 20 मई को कोलकाता से भागलपुर के रास्ते पहली भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन चलाएगा। इस ट्रेन उसी दिन भागलपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन में सफर करने वालाें काे पहले ही 33% की रियायत पर टिकट दिया जा रहा है। लेकिन अगर काेई व्यक्ति 15 लोगों का टिकट एक साथ बुक कराएगा ताे उसे 6% की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। यानी 39% की छूट मिलेगी।

5 साल से कम उम्र के बच्चों को टिकट नहीं लगेगा। भागलपुर में फूड प्लाजा में टिकट बुक कराया जा सकता है। अगर कोई व्यक्ति अपने परिवार के साथ जाना चाहता हो और पांच टिकट बुक कराएगा ताे रेलवे की टीम उनके घर पर जाकर भी टिकट बुक करने की सुविधा देगा। टिकट पर 4 लाख का बीमा भी है।

टू टीयर एसी का प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपए
इकॉनॉमी स्लीपर क्लास : 315 बर्थ हैं। प्रति व्यक्ति 20,060 रुपए किराया है। नन एसी बजट होटल व नन एसी बस की सुविधा दी जायेगी।
तृतीय वातानुकूलित श्रेणी : 297 बर्थ हैं। प्रति व्यक्ति किराया 31,800 रुपए हैं। एसी होटल व नन-एसी बस की सुविधा मिलेगी।
द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी : 44 बर्थ हैं। प्रति व्यक्ति किराया 41,600 रुपए हैं। एसी होटल व एसी बस की सुविधा दी जायेगी।

Leave a Reply