आरडीडीई, डीईओ व डीपीओ कार्यालय एक छत के नीचे होंगे:अक्टूबर तक एक ही भवन में शिफ्ट हो जाएंगे शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय, बन रहा तीनमंजिला भवन
जिला शिक्षा विभाग के सभी कार्यालय अब एक भवन में शिफ्ट होंगे। यानी, आरडीडीई, डीईओ व डीपीओ कार्यालय एक छत के नीचे होंगे। इसके लिए राजकीय जिला स्कूल परिसर में तीन मंजिला शिक्षा भवन बनना शुरू हो गया है जिसे अगले वर्ष अक्टूबर तक तैयार कर शिक्षा विभाग को सौंप देना है। इस भवन में हर फ्लोर पर अलग-अलग अधिकारियों के कार्यालय के अलावा सभी जरूरी सुविधाएं होंगी।
बीएसईआईडीसी का भी प्रमंडलीय कार्यालय होगा। फिलहाल मुजफ्फरपुर व गोपालगंज में इस तरह के भवन की स्वीकृति सरकार ने दी है। बता दें कि नया भवन जिला स्कूल परिसर में उत्तरी छोर पर बन रहा है। इसमें एंट्री गौशाला रोड से होगी। तीन मंजिले इस भवन का कुल रकबा 4174 वर्गमीटर है जिस पर 2.4494 करोड़ रुपए खर्च होना है।
भवन का निर्माण बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना निगम लिमिटेड (बीएसईआईडीसी) कर रहा है। तीनमंजिले इस भवन में आरडीडीई, डीईओ, डीपीओ स्थापना, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान, समग्र शिक्षा, डीपीओ लेखा एवं योजना, डीपीओ साक्षरता, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा और डीपीओ एमडीएम के कार्यालय होंगे। कैंपस में पीसीसी सड़क के साथ पार्किंग भी बनेगी। साथ ही कैफेटेरिया की सुविधा भी रहेगी। भवन चहारदीवारी से घिरा हाेगा।
हर फ्लोर पर अलग-अलग अधिकारियों के होंगे कार्यालय, सभी जरूरी सुविधाएं रहेंगी
बेहतर तरीके से हो सकेगी सभी कार्यों की मॉनिटरिंग, अभी अलग-अलग जगह हैं ऑफिस
जिला शिक्षा विभाग के कार्यालय इस समय शहर में अलग-अलग जगह हैं। शिक्षा भवन बनने से सभी कार्यालय उसमें शिफ्ट होंगे। इससे बेहतर समन्वय के साथ मॉनिटरिंग व अमल तक की कार्रवाई जल्द हो सकेगी। शिक्षकों को भी एक ही तरह के कार्य के लिए अलग-अलग जगह नहीं भटकना पड़ेगा।
अभी स्थापना कार्यालय स्टेशन रोड में व बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय हरिसभा चौक पर है। यहां से शिक्षक, अभिभावकों समेत बच्चों को दूसरे कार्यालय में जाने में परेशानी होती है। गोबरसही चौक पर एमडीएम कार्यालय है। यह शहर का दक्षिणी छोर है। कंबाइंड बिल्डिंग में प्रथम तल्ला पर डीईओ कार्यालय, नीचे डीपीओ लेखा योजना और माध्यमिक शिक्षा का ऑफिस रहेगा।