लाइन में लगने को लेकर लोग आपस में भिड़ गए:यूरिया के लिए उमड़ी भीड़ व मारामारी को देख महिला ने उठा लिया डंडा

gathering

लाइन में लगने को लेकर लोग आपस में भिड़ गए:यूरिया के लिए उमड़ी भीड़ व मारामारी को देख महिला ने उठा लिया डंडा

gathering

इफको बाजार में यूरिया लेने के लिए किसानों को ठंड के दिनों में भी पसीन छूट रहे हैं। कई महिलाएं आपस में पहले लाइन में लगने के लिए भिड़ गई तो एक महिला ने डंडे लेकर भीड़ काे काबू करने में जुट गई। फिर पुलिस ने पहुंच कर सभी काे लाइन में खड़ा करवाया। कुछ समय के लिए भीड़ काबू में रही, लेकिन पुलिस के जाते ही फिर से खाद लेने के लिए मारामारी हाेने लगी। इफको बाजार के कर्मी को गालियां देते हुए महिलाओं का कहना था कि सुबह से खाली पेट लाइन में लगे है और ऊपर से भीड़ में लाइन लगने के लिए धक्का -मुक्की हो रही है।

कालाबाजारी से आक्रोशित किसानों ने किया स्टेट हाईवे जाम

पारू|प्रखंड में यूरिया की कालाबाजारी व किल्लत से आक्रोशित किसानों ने एस एच 74 हड़ताली मोड़ को जाम कर आक्रोश जताया। वहीं करीब आधे घंटे बाद पुनः किसानों ने जाम हटा कर कहा कि 14 दिसम्बर को फिर से जाम करेंगे। जाम स्थल पर किसानों में शैल देवी, सुधीर कुमार, मो.नसरूदीन, हरिराम, संजय कुमार बैठा, अशरफ अली, मो. इमाम ने बताया कि दो दिनों से यूरिया के लिए लाइन में लग कर चले जाते हैं, लेकिन हम लोगों को यूरिया नही मिल पाती है। रंगला दास ने बताया कि इफको गोदाम पर रात 2 बजे आए तो उसे पहले 10 लोग आगे हमारे लाइन में लगे थे। सुबह अफरातफरी होने लगी तो लाइन से पीछे हो गए। यहां एक काउंटर है। 4 से 5 लाइन में लोग है दो काउंटर होना चाहिए था।

यूरिया की अधिक मात्रा से खराब होती मिट्‌टी, किसान नैनो यूरिया डालें : डीएओ

मुजफ्फरपुर | उर्वरकों की कालाबाजारी रोकने को जिला कृषि अधिकारी शिलाजीत सिंह ने मंगलवार को सभी प्रखंड कृषि अधिकारी व कृषि समन्वयको के साथ बैठक कर कड़े निर्देश दिए। कहा कि हर हाल में कालाबाजारी राेकें। अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण, निरीक्षण व छापेमारी कर उर्वरक की समस्या का शीघ्र निस्तारण करें। किसानों से कहा कि यदि उन्हें निर्धारित मूल्य से अधिक पर उर्वरक मिलता है तो तत्काल शिकायत करें। उन्होंने कहा कि राज्य मुख्यालय से 10000 मीट्रिक टन यूरिया की मांग की गई है। उर्वरक आने भी लगा है। बताया कि अधिक मात्रा में यूरिया के प्रयोग से मिट्टी की संरचना भी खराब होती है। किसान विकल्प के ताैर पर नैनो यूरिया का प्रयोग करें।

Leave a Reply