गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गाइडलाइन्स जारी, 1000 ड्रोन के साथ होगा लेज़र ड्रोन शो

laser show

गणतंत्र दिवस समारोह के लिए गाइडलाइन्स जारी, 1000 ड्रोन  के साथ होगा लेज़र ड्रोन शो

दिल्ली पुलिस ने सोमवार को नई गाइडलाइन्स जारी करते हुए कहा है कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों को ही शिरकत करने की अनुमति है और 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को कार्यक्रम में आने की इजाजत नहीं है। पुलिस ने यह भी कहा कि लोगों को राजपथ पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने सहित कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा।

पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया है कि समारोह में शामिल होने के लिए आवश्यक है कि कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई गई हों। विजिटर्स से अनुरोध है कि वे अपना टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। पुलिस ने कहा कि 15 वर्ष से कम आयु के बच्चों को गणतंत्र दिवस समारोह में आने की अनुमति नहीं है। बता दें कि कोरोना वैक्सीन अभियान गत वर्ष 16 जनवरी को शुरू किया गया था और इस माह से यह 15-18 वर्ष की आयु के किशोरों के लिए भी आरंभ कर दिया गया है।

दिल्ली पुलिस ने अपनी गाइडलाइन्स में कहा है कि विजिटर्स के बैठने के लिए खंड सुबह सात बजे खोल दिए जाएंगे और वे इसके हिसाब से पहुंचें। पुलिस ने कहा कि पार्किंग की जगह सीमित है, लिहाजा विजिटर्स को सलाह दी जाती है कि वे कार पूल करें या टैक्सी का उपयोग करें। पुलिस ने लोगों से वैध पहचान पत्र लाने और सुरक्षा जांच में सहयोग करने का भी अनुरोध किया है। पुलिस ने ट्वीट किया कि हर पार्किंग क्षेत्र में रिमोट नियंत्रित कार लॉक की चाबियों को जमा कराने का भी प्रबंध है।

1000 ड्रोन  के साथ होगा लेज़र ड्रोन शो

इस साल गणतंत्र दिवस परेड कई मायनों में अलग होगी, क्योंकि यह देश की विरासत, बढ़ती रक्षा शक्ति और ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संगम को चिह्नित करेगी। बता दें, गणतंत्र दिवस परेड से पहले मेजर जनरल आलोक कक्कड़ ने होने वाले कार्यक्रमों में भारतीय सेना और बलों को शामिल करने वाले कई नए आयोजनों की शुरुआत की है। इंडियन आर्मी द्वारा बहुप्रतीक्षित परेड के पदानुक्रम को सूचीबद्ध करते हुए उन्होंने बताया कि लेजर प्रोजेक्शन भी आकर्षण का केंद्र होगा।

एक प्रेस वार्ता के दौरान मेजर जनरल कक्कड़ ने कहा कि, “AVSM जीओसी जनरल वीके शर्मा और मैं मेजर जनरल आलोक कक्कड़ परेड की अगुवाई करेंगे, चीफ ऑफ स्टाफ दिल्ली क्षेत्र दूसरे स्थान पर होगा। हमारे बाद दो परमवीर चक्र प्राप्तकर्ता होंगे। कैप्टन जोगिंदर सिंह और सूबेदार अशोक कुमार।’ इस समारोह में पूरी तरह कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा, जिसमें बीटिंग रिट्रीट में इस साल 1000 ड्रोन आजादी का अमृत महोत्सव की थीम पर अपना शो दिखाएंगे।

बता दें कि हजारों ड्रोन के माध्यम से शो करने वाला दुनिया में भारत चौथा मुल्क बन गया है। इससे पहले चीन, रूस और अमेरिका के पास ही ऐसी तकनीक मौजूद थी। गणतंत्र दिवस के लिए ये सिस्टम IIT दिल्ली द्वारा तैयार किया गया है।

laser show
laser show
New Delhi: Indian armed forces T-90 tanks pass Rajpath, during the 72nd Republic Day celebrations in New Delhi, Tuesday, Jan. 26, 2021. (PTI Photo/Atul Yadav)(PTI01_26_2021_000186B)

laser show
laser show

Leave a Reply