पटना मेट्रो के काम में आई गति, कोरिडोर-2 में इन जगहों पर बन रहे स्टेशन

patna metro

नीतीश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्टों में से एक पटना मेट्रो (Patna Metro) का काम धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ने लगा है, वह दिन दूर नहीं जब बिहारवासी राजधानी दिल्ली की तरह पटना में मेट्रो सेवा का आनंद ले सकेंगे। जानकारी के तहत, कंकड़बाग मलाही पकड़ी से न्यू ISBT रूट तक प्रायरिटी कॉरिडोर का काम पहले चल रहा था।

लेकिन अब अशोक राजपथ पर भी मेट्रो का काम शुरू हो चुका है। बता दे की कोरिडोर- 2 के तहत गांधी मैदान और पटना विश्वविद्यालय के नजदीक अशोक राजपथ पर पटना मेट्रो के लिए घेराबंदी का काम चल रहा है, इन जगहों पर सबसे पहले मिट्टी की जांच होगी और फिर डिजिटल सर्वे का काम शुरू होगा, इसके बाद जल्द ही स्टेशन के लिए पीलर की नींव रखी जाएगी।

मालूम हो की आईएसबीटी के पास डिपो का निर्माण किया जाना है जिस पर भी काम भी चल रहा है, कोरिडोर-2 पटना स्टेशन से न्यू आईएसबीटी तक है। जिसमें तकरीबन 1 दर्जन स्टेशन होंगे। इसमें पटना स्टेशन से फ्रेजर रोड, गांधी मैदान, PMCH होते हुए राजेंद्र नगर तक सात भूमिगत स्टेशन का निर्माण किया जाना है, जबकि मलाही पकड़ी से लेकर न्यू आईएसबीटी तक पांच एलिवेटेड स्टेशन बनाए जाने हैं।

patna metro
patna metro

Leave a Reply