Roof top Solar Power Plant Muzaffarpur
पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भारत सरकार द्वारा NBPDCL को स्वीकृत 2 मेगावाट (2000 किलोवाट) के आवेदनों को चिन्हित करते हुए इनके अधिष्ठापन हेतु कारवाई प्रारंभ की जा चुकी है एवं 2 मेगावाट से बाद प्राप्त आवेदनों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। इसलिए तत्काल नये आवेदनों को स्वीकार करने की प्रक्रिया स्थगित की जा रही है।2 मेगावाट (2000 किलोवाट) तक के चिन्हित आवेदनों की सूची को देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।
ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर पैनल के अधिष्ठापन हेतु पहले
आओ पहले पाओ के आधार पर चयनित आवेदनों की सूची के लिए यहाँ क्लिक करें।
Click here for status of Solar Connection
निजी परिसर में रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने हेतु आवेदन के लिए यहाँ क्लिक करें।
मुख्यमंत्री नवीन एवं नवीकरण योजना के तहत ग्रिड कनेक्टेड रुफटॉप सोलर पावर प्लांट मुजफ्फरपुर जिले के कंट्रोल रूम, 132/33KV ग्रेड उप केंद्र SKMCH में 25 किलोवाट अधिष्ठापित किया गया।