गरीब स्थान श्रावणी मेले का आज विधिवत तरीके से डीएन हाई स्कूल में मंत्री रामसूरत राय ने किया उद्घाटन

baba_garibnath_dham_muzaffarpur_bihar12_4808691-m

GARIB-ASTHAN-MANDIR-mUZAFFARPUR-2022

गरीब स्थान श्रावणी मेले का आज विधिवत

तरीके से डीएन हाई स्कूल में मंत्री रामसूरत राय ने किया उद्घाटन

गरीब स्थान श्रावणी मेले का आज विधिवत तरीके से डीएन हाई स्कूल में बिहार सरकार के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री रामसूरत राय व बाबा गरीब स्थान के मुख्य पुजारी विनय पाठक ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर डीएम प्रणव कुमार व एसएसपी जयंतकांत समेत जिले के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे। साथ ही भाजपा, जदयू व राजद के सभी विधायक व नेता उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि अगले वर्ष बाबा गरीब स्थान श्रावणी मेले को राज्यस्तरीय मेला घोषित किया जाएगा. इसके लिए वह पहल करेंगे वहीं उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शहर मे प्रवेश करने वाले सभी मुख्य द्वार पर बाबा गरीबनाथ के नाम से भव्य गेट बनाया जाए. अगर नगर विधायक के तरफ से गेट का निर्माण कराया जाता है

इसके लिए जनता उनका आभारी रहेगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो मंत्री खुद गेट का निर्माण कराएंगे, मंत्री के इस वादा पर राजद नेताओं ने समर्थन किया। राजनेताओं ने कहा कि मंत्री जी का सरकार है अगर वह चाहे तो काम बहुत जल्द शुरू हो जाएगा हम लोग भी इसका समर्थन करते हैं. गौरतलब है कि सावन की पहली सोमवारी पर बाबा गरीब नाथ को जलाभिषेक अर्पित करने के लिए आज रात से ही भक्तों की कतार लग जाएगी. वही सुबह 4:00 बजे से पट खोल दिया जाएगा. इसके बाद कांवरियों का जत्था बाबा का जलाभिषेक करना शुरू कर देंगे.

दरअसल करोना काल के बाद यह पहला वर्ष है जो धूमधाम से श्रावणी मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष 5 लाख श्रद्धालुओं के जमा होने की आशंका जताई जा रही है। जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए कई सुविधाएं दी गई है. हर चौक चौराहे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती रहेगी. साथ ही कांवरिया पथ पर आने वाले विवाह भवन स्कूल कॉलेज टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. वही हाई स्कूल में कांवरियों के मनोरंजन का भी ख्याल रखा गया है। पेयजल शौचालय यातायात जैसे हर सुविधा को ध्यान में रखते हुए कावड़ियों को सहूलियत दी गई है.

Leave a Reply