चैंबर भी समर्थन में उतरा:उद्यमियों ने कहा- हाईकोर्ट का निर्णय आने तक उद्योगों को नहीं करने देंगे सील

chamber

चैंबर भी समर्थन में उतरा:उद्यमियों ने कहा- हाईकोर्ट का निर्णय आने तक उद्योगों को नहीं करने देंगे सील

बियाडा के बेला औद्योगिक क्षेत्र में बैठक करते उद्यमी।

chamber

उद्याेगाें को सील करने की कार्रवाई के खिलाफ एक बार फिर उद्यमियों में आक्रोश तेज होता जा रहा है। गुरुवार को बियाडा के बेला औद्याेगिक क्षेत्र में उद्यमियों की बैठक हुई। इसमें निर्णय लिया गया कि हाईकोर्ट के निर्णय आने से पहले बियाडा उद्यमियों के विरुद्ध कार्रवाई करता है तो उसका विरोध हाेगा। बैठक में कई फैसले लिए गए। बाद में संघ का प्रतिनिधिमंडल विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर से मिलकर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया। उद्यमियों के समर्थन में चैंबर ऑफ कॉमर्स भी समर्थन में उतर आया है।

लघु उद्योग भारती एवं उत्तर बिहार उद्यमी संघ की बैठक के बाद उद्यमी संघ के महासचिव विक्रम कुमार ने कहा कि जिस तरह से एक दिन पहले काेर्ट के आदेश के बिना बियाडा अधिकारी पुलिस के साथ महिला उद्यमी का उद्योग सील करने पहुंचे। उससे उद्यमियों में काफी आक्रोश है।

कहा- बियाडा अधिकारियों के भयादोहन पर लगे रोक
महिला उद्यमी के पति को सील करने की कार्रवाई के दाैरान हार्ट अटैक आ गया था। इसके बाद उद्यमियों ने बियाडा कार्यालय का घेराव किया। उद्यमियों के मुताबिक, बियाडा के प्रबंध निदेशक एवं प्रधान सचिव के पद पर एक ही व्यक्ति का पदस्थापन है। बियाडा एमडी यदि किसी उद्योग की जमीन को कैंसिल करते हैं तो उसकी अपील प्रधान सचिव के यहां ही होनी है। ऐसे में न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। लघु उद्योग भारती के अध्यक्ष नितिन बंसल ने बियाडा अधिकारियों की ओर से हाे रहे भयादोहन पर रोक लगनी चाहिए। इस माैके पर महामंत्री नरेंद्र चौधरी, संघ के संरक्षक चितरंजन प्रसाद, अवनीश किशाेर आदि माैजूद थे।

Leave a Reply