विशेष प्रशिक्षण:जाति-आधारित गणना को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

cast

विशेष प्रशिक्षण:जाति-आधारित गणना को लेकर कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

cast
cast

प्रखंड प्रशासन की ओर से शनिवार को मिडिल स्कूल प्रखंड कॉलोनी में बिहार जाति आधारित गणना का विशेष प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक मनोज कुमार साह, रंजीत कुमार राय, राम प्रवेश महतो व शम्भूनाथ ठाकुर ने कहा कि सभी प्रगणक व सुपरवाइजर कार्य की गंभीरता को देखते हुए ससमय कार्य संपादित करेंगे। ध्यान रहे कि किसी भी शर्त पर डाटा दोहरीकरण न हो।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन सुपरवाइजर यह सुनिश्चित करेंगे कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप प्रपत्रों का संधारण एवं डाटा एंट्री किया गया है। प्रशिक्षण के पहले सत्र में प्रशिक्षक ने बिहार आधारित गणना प्रपत्र संधारित करने का तरीका विस्तार से बताया। साथ ही कहा कि प्रपत्र को काले बॉल पेन से हिंदी में भरेंगे। जबकि एप पर अंग्रेजी में एंट्री की जाएगी।

प्रपत्र व एप संधारण के क्रम में कोड का सही सही भरना आवश्यक है। सर्वप्रथम लोकेशन विवरण भरना है। उसके बाद आंकड़ा संकलन को भरना है। जिसमें परिवार के सदस्य का पूरा नाम, पिता या पति का नाम, प्रधान से संबंध, आयु, लिंग, वैवाहिक स्थिति, धर्म, जाति, शैक्षणिक योग्यता, कार्यकलाप, आवासीय स्थिति, अस्थायी प्रवासीय स्थिति, कृषि भूमि, आवासीय भूमि, मासिक आय आदि शामिल है।

आधार संख्या स्वेच्छा से भरा जाएगा। दूसरे सत्र में कार्यपालक सहायक द्वारा बिहार जाति आधारित गणना ऐप BIJAGA डाउनलोड करने व उसमें डाटा इंट्री करने संबंधी जानकारी दी गई। सभी प्रगणक व सुपरवाइजर से 5 जाति आधारित गणना प्रपत्र भरवा कर इंट्री करवाया गया। मौके पर चंदन कुमार, सदानंद पाठक, नदीम अख्तर, प्रवीण, संजय, श्वेता, सरस्वती, स्वाति, दीक्षा, अर्चना, अपर्णा, बाबुल, संजीत, संगीता, सपना, रामराजीव, पंकज आदि मौजूद थे।

 

Leave a Reply