मुजफ्फरपुर में TTI, एसीएम टिकट-चेकिंग और सुरक्षाकर्मियों पर FIR दर्ज:मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान धराया व्यक्ति पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार, अब मामला दर्ज

tti

मुजफ्फरपुर में TTI, एसीएम टिकट-चेकिंग और सुरक्षाकर्मियों पर FIR दर्ज:मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान धराया व्यक्ति पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार, अब मामला दर्ज

tti
tti

दानापुर – जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस में मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग के दौरान धराया व्यक्ति पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया। उसके फरार होते ही सुरक्षा कर्मी की लापरवाही सामाने आ गई। उसके फरार होने में TTI, एसीएम टिकट चेकिंग की भी संलिप्तता पायी गयी है। फरार व्यक्ति सीतामढ़ी के सुरेश मंडल है। उसे इंटरसिटी एक्सप्रेस से बिना टिकट के पकड़ा गया था।

उसे मुजफ्फरपुर जंक्शन के कैंप कोर्ट में सुरक्षाकर्मी पेश नहीं कर सके। इसे लेकर रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी सोनपुर के पीठ लिपिक कुणाल कुमार ने रेल थाना में एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें TTI, एसीएम टिकट चेकिंग व सुरक्षाकर्मियों को आरोपित किया है। रेल पुलिस जांच में जुट गयी है। पुलिस पता लगाने में जुटी है की टिकट चेकिंग के दौरान कौन कौन थे। इसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

कैम्प कोर्ट में किया गया था आरोप पत्र दाखिल

एफआईआर में कहा गया है कि मंडल रेल प्रबंधक (वाणिज्य) के पत्र के आलोक में 28 मार्च को मुजफ्फरपुर जंक्शन के विश्रामगृह में कैम्प कोर्ट लगाया गया था। इसमें जंक्शन के प्लेटफॉर्म और ट्रेन में बिना प्राधिकार के सफर करने वाले का कैम्प कोर्ट में विचारण भी किया जा रहा था।

इस दौरान सीतामढ़ी के सुरेश मंडल को पकड़ा गया था। जिस संबंध में टीटीआइ/डीसीएम/स्क्वायड के दौरान सुरेश मंडल के खिलाफ आरोप पत्र रेलवे न्यायिक दंडाधिकारी के कैम्प कोर्ट में दाखिल किया गया था। लेकिन, शाम साढ़े चार बजे तक उसे कैम्प कोर्ट में पेश नहीं किया। जब सुरक्षाकर्मियों से इस संबंध में जानकारी ली गयी तो बताया गया कि वह अभिरक्षा से फरार हो गया है।

मिली भगत का पर आरोप

इधर, रेलवे न्यायिक कोर्ट के पीठ लिपित कुणाल कुमार ने जीआरपी को दिये आवेदन में साफ तौर पर चेकिंग में तैनात सुरक्षाकर्मियों, टिकट निरीक्षकों और एसीएम टिकट चेकिंग पर आरोपित सुरेश मंडल से मिलभगत कर फरार कराने का आरोप प्रतीत होने की बात कही है। बताया है कि इस वजह से आरोपी का विचारण नहीं होने के साथ रेलवे संहिता राज्य सरकार का अर्थ दंड का भुगतान नहीं किया जा सका।

Leave a Reply