World Largest Iglu Restaurant now in Gulmerg
गुलमर्ग में दुनिया का सबसे बड़ा इग्लू रेस्टोरेंट
गिनीज रिकॉर्ड के लिए आवेदन किया
● इसे बनाने वाले स्नो आर्टिस्ट वसीम शाह ने रिकॉर्ड दर्ज करने के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आवेदन किया है
● वसीम शाह ने बताया कि विश्व का सबसे बड़ा इग्लू वर्ष 2016 में स्विट्जरलैंड में बनाया गया था। उसकी ऊंचाई 33.8 फीट और व्यास 42.4 फीट था। इस इग्लू की ऊंचाई और व्यास दोनों ज्यादा हैं।
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में बनाए गए इग्लू रेस्टारेंट का बाहरी दृश्य