सोशल मीडिया पर दी गई थी धमकी:दूध देने गया किशोर लापता, चुनावी रंजिश में अपहरण करने का आरोप

social media missing

सोशल मीडिया पर दी गई थी धमकी:दूध देने गया किशोर लापता, चुनावी रंजिश में अपहरण करने का आरोप

social media missing

प्रखंड की हलीमपुर पंचायत के देवधरा गांव के पांचू राय का 14 वर्षीय पोता सह संतलाल राय का पुत्र दिलकश कुमार सोमवार की शाम नागा मठ हलीमपुर के समीप से लापता है। इस बाबत लापता बच्चे के दादा ने साहेबगंज थाना में आवेदन देकर कहा है कि दिलकश कुमार साइकिल से सोमवार की शाम 5.30 बजे दूध देने मुखिया शंभू प्रसाद गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, अनीश गुप्ता के घर गया था। उसके बाद उसका पोता घर नहीं लौटा। पता करने पर मिथिलेश कुमार, विपिन कुमार, अभिनंदन कुमार से पता चला कि गुप्ता जी के किराना दुकान पर करीब 6 बजे शाम दिलकश को देखे थे।

सभी जगह खोजने पर भी बच्चे का पता नहीं चला। न ही साइकिल और दूध के बोतल का पता चला। आवेदन में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में दिलकश कुमार ने सुबोध कुमार के लिए प्रचार किया था। उस वक्त मुखिया शंभू प्रसाद गुप्ता के भाई ने फेसबुक पर यादव को होश में आने को लिखा था। आवेदक ने दावा किया है कि तीनों भाइयों ने अन्य के साथ मिलाकर पोता का अपहरण जान मारने की नीयत से किया है। उक्त बालक रजवाड़ा विद्यालय में नौवें वर्ग का छात्र है। आवेदन प्राप्त होने के बाद थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी है।

मुखिया के घर लगे सीसीटीवी को खंगाला
मुखिया के घर लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगाला। वहीं ग्रामीण अनिल साह के घर लगे सीसीटीवी को भी खंगाला, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इस बाबत मुखिया शम्भू प्रसाद गुप्ता ने बताया कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत विरोधियों द्वारा हमारे पूरे परिवार को तंग तबाह करने की नीयत से आवेदन में नाम दिया गया है। वह बच्चा विगत 8 -9 महीने से आधा लीटर दूध मेरे घर पर प्रतिदिन दे जाता था। सोमवार की शाम भी उसने दूध दिया। बकाया 400 रुपया भी उसे दिया गया। उस के बाद कहां गया, हमलोग को नहीं पता। उस बच्चे ने अगल बगल के तीन चार घरों में भी दूध दिया था। इसके बाद से वह लापता है। साइिकल और बोतल भी नहीं मिला है।

आठ माह बाद दिल्ली से नाबालिग के साथ युवक गिरफ्तार

सकरा | थाना क्षेत्र के एक गांव से गायब एक नाबालिग छात्रा को मंगलवार को परिजनों के सहयोग से सकरा पुलिस की टीम ने दिल्ली सीमा के नोएडा स्थित एक कॉलोनी से युवक के साथ बरामद कर लिया। परिजनों ने बताया कि यदि हमलोग अलर्ट नहीं रहते तो टावर लोकेशन के आधार पर नजदीक पहुंचने के बाद भी खाली हाथ लौटना पड़ता। मामले में परिजन लगातार एसएसपी से लेकर कई जगहों पर नाबालिग की बरामदगी के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। बाद में आईओ को फटकार लगी। फटकार और कार्रवाई की जद में आते देख आईओ ने परिजनों की मदद से नाबालिग युवती को बरामद कर लिया।

 

Leave a Reply