बिहार में 10262 वेलनेस सेंटर:राज्य स्वास्थ्य समिति ने लिया निर्णय, अब सेंटर पर मुंह, आंख-कान का इलाज और इमरजेंसी सुविधा भी मिलेगी
अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटराें पर ओरल हेल्थ, आंख-कान और इमरजेंसी इलाज की सुविधा भी मिलेगी। अब तक यहां मात्र 7 प्रकार की चिकित्सीय सुविधा मिलती थी। राज्य स्वास्थ्य समिति ने अब नए सिरे से इसकी व्यापक समीक्षा के बाद यह निर्णय लिया है। अब हेल्थ एंड वेलनेस सेंटराें पर कुल 12 प्रकार की चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने राज्य के एसकेएमसीएच समेत सभी 10 मेडिकल काॅलेजों के प्राचार्य काे पत्र लिखा है।
इसमें कहा है कि राज्य में कुल 10262 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हैं। इसमें 1243 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल हैं। इन सभी वेलनेस सेंटराें पर अब 12 प्रकार की सामान्य चिकित्सीय सेवाएं दी जाएंगी। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग से चार चिकित्सा पदाधिकारियाें काे मास्टर ट्रेनर बनाया जाएगा। ये मास्टर ट्रेनर अपने-अपने जिले में नई सेवाओं के बारे में चिकित्सकाें व सीएचओ काे ट्रेनिंग देंगे। 10 अप्रैल तक मास्टर ट्रेनर की सूची मुख्यालय काे उपलब्ध करा देनी है।
ये पांच नई सेवाएं की जाएंगी शुरू
एल्डर्ली एंड पैलिएटिव केयर, एमएनएस, ओरल हेल्थ, आंख जांच, कान जांच, इमरजेंसी केयर। वहीं, नई गाइडलाइन के तहत अब मेडिकल काॅलेज से लेकर जिला अस्पताल व स्वास्थ्य उपकेंद्र के ओपीडी और आईपीडी में कुल 611 प्रकार की दवाएं मिलेंगी।