जलजमाव का समाधान:मरीन ड्राइव रोड में मिनी पंपिंग स्टेशन का काम शुरू, चार माह में होगा तैयार

jaljamao samadhan

जलजमाव का समाधान:मरीन ड्राइव रोड में मिनी पंपिंग स्टेशन का काम शुरू, चार माह में होगा तैयार

निर्माण कार्य शुरु। - Dainik Bhaskar

मरीन ड्राइव राेड में शहर का पहला मिनी पंपिंग स्टेशन बनना शुरू हाे गया है। जबकि, अतिक्रमण की वजह से सिकंदरपुर स्टेडियम के सामने दूसरे मिनी पंपिंग स्टेशन का काम रविवार काे शुरू नहीं हाे पाया। इसके अलावा ब्रह्मपुरा किला बांध राेड में भी मिनी पंपिंग स्टेशन बनना है जाे सिकंदरपुर के बाद शुरू हाेगा। 278 कराेड़ रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत शहर में सीवरेज लाइन का काम चल रहा है। इसे लेकर मिनी पंपिंग स्टेशन बनाने के लिए एक साल पहले जगह की खाेज शुरू हुई, लेकिन एनओसी काे लेकर मामला फंसता रहा।

आखिरकार मरीन ड्राइव राेड मेन झील के दूसरी ओर, सिकंदरपुर स्टेडियम के सामने व ब्रह्मपुरा किला बांध में जगह चिह्नित हुई। मरीन ड्राइव में फाउंडेशन का काम शुरू कर 4 माह में पंपिंग स्टेशन तैयार कर देने की बात कही गई है। सिकंदरपुर में गाैशाला की जमीन मिनी पंपिंग स्टेशन के लिए नहीं मिल सकी, ताे स्टेडियम के ठीक सामने करबला घूमने वाली सड़क के निकट बनाना तय हुआ। लेकिन, यहां अतिक्रमण हटाने के बाद ही काम शुरू हाे सकेगा। जबकि, किला बांध राेड में उसके बाद काम शुरू हाेगा।

84 किमी सीवरेज लाइन से जुड़ेंगे ये तीनाें मिनी पंपिंग स्टेशन

शहर के 10 हजार घराें के टाॅयलेट व किचन का गंदा पानी 84 किलाेमीटर लंबी सीवरेज लाइन से इन्हीं तीनाें मिनी पंपिंग स्टेशन से जुड़ेगा। उधर, 84 किलाेमीटर की सीवरेज लाइन का काम भी अभी अधूरा ही है। इसमें 55 किलाेमीटर सीवरेज लाइन ही बिछी है। दाउदपुर काेठी, लक्ष्मी चाैक, ब्रह्मपुरा, आवास नगर, सरस्वती नगर, मेहंदी हसन राेड, किला बांध राेड, जूरन छपरा, महेश बाबू चाैक, कंपनीबाग, सरैयागंज टावर, सूतापट्टी, पंकज मार्केट हाेते हुए सिकंदरपुर इलाके काे इससे जाेड़ना है।

इन इलाकाें के 10 हजार से अधिक घराें से निकलने वाले बाथरूम-किचन का गंदा पानी तीनाें पंपिंग स्टेशन से हाेते हुए दाउदपुर में निर्माणाधीन एसटीपी तक पहुंचेगा। सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की सप्लाई के बाद साफ पानी सिकंदरपुर मन में छाेड़ने की प्लानिंग है। दाउदपुर काेठी स्थित पीएचईडी परिसर में एसटीपी का काम चल रहा है। फाउंडेशन का काम पूरा हाे चुका है। स्ट्राॅर्म वाटर ड्रेनेज व सीवरेज लाइन बनने के बाद शहरवासियाें काे करीब 6 माह बाद ही इसका लाभ मिलेगा।

Leave a Reply