पटना में मिला कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16:बहुत तेजी से फैलता है संक्रमण; स्वाइन फ्लू के भी 7 मरीज मिले

corona variant

पटना में मिला कोरोना का नया वैरिएंट XBB 1.16:बहुत तेजी से फैलता है संक्रमण; स्वाइन फ्लू के भी 7 मरीज मिले

corona variant
corona variant

बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सोमवार को कोरोना के तीन नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। इनमें पटना के दो और गया के एक मरीज हैं। इसमें से एक कोरोना का नया वैरिएंट (एक्सबीबी 1.16) भी मिला है। जिनोम सिक्वेंसिंग से नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है।

इस नए वैरिएंट का इनफेक्शन रेट अधिक है, लेकिन संक्रमण गले के नीचे नहीं उतर रहा। लक्षण भी सामान्य कोरोना की तरह ही है।

पीएमसीएच के वरीय फिजिशियन डॉ. बीके चौधरी के मुताविक नए वैरिएंट का संक्रमण गले में नहीं उतर रहा है। इसलिए संक्रमित की स्थिति गंभीर नहीं हो रही है। वैसे अभी कहना मुश्किल है कि भविष्य में नया वैरिएंट क्या स्थिति उत्पन्न करेगा। इसकी सीवियरिटी और इनफेक्टिविटी रेट क्या होगी।

वैसे जो लोग पहले कोरोना संक्रमित हो चुके हैं या फिर कोरोना का दोनों टीका और बूस्टर डोज ले चुके हैं। वैसे लोग काफी हद तक इससे प्रोटेक्टेड हैं।

इधर, पटना और वैशाली में स्वाइन फ्लू के भी 7 मरीज मिले हैं।

राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 44, पटना में ही 30 मरीज

दूसरी ओर सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक पटना में जो दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। उनकी ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। लक्षण भी नहीं है। दोनों होम आइसोलेशन में हैं।

अब राज्य में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 44 हो गई। इसमें पटना के ही 30 मरीज हैं। मात्र चार दिनों में राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 29 से बढ़कर 44 हो गई।

नए वैरिएंट में भी नहीं मिल रहा है स्वाद और सुगंध

डॉ. बीके चौधरी के मुताबिक कोरोना के इस नए वैरिएंट को ओमिकान का सब वैरिएंट माना जा रहा है। इसमें अन्य लक्षणों के अलावा सुगंध और स्वाद नहीं मिल रहा है। इसके अलावा सर्दी, खांसी, बुखार, सिर और शरीर में दर्द, उल्टी, दस्त, नाक बहना, गले में खरास आदि लक्षण हैं।

पिछले कुछ दिनों से पटना, गया, भागलपुर जैसे शहरों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। जिसके बाद राज्य सरकार ने इन जिलों में सतर्कता बढ़ाने के लिए ऐहतियाती कदम उठाने का निर्देश दे दिया। जिसके तहत राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों और चिकित्सक संस्थानों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया साथ ही मांस पहनने के लिए प्रचार प्रसार करने को भी अब कह दिया गया है।

बिना मास्क सरकारी अस्पतालों में प्रवेश नहीं मिलेगा

स्वास्थ विभाग की ओर से एक बार फिर से लोगों से यह अपील की गई है कि कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन जरूर करें। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों को पूरी तरीके से तैयार रहने को भी कह दिया गया है। विशेषकर जांच में भी तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग का आदेश

  • बिना मास्क सरकारी अस्पतालों में प्रवेश नहीं।
  • कोरोना बचाव के सभी नियमों का पालन करें।
  • बेड और ऑक्सीजन प्लांट समेत पूरी तैयारी रखें अस्पताल।
  • कोरोना की जांच में और तेजी लाने का निर्देश।

स्वाइन फ्लू के 7 मरीज मिले, इनमें 6 पटना के

पटना में स्वाइन फ्लू के 6 मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन ने आरएमआरआई को 10 मरीजों के सैंपल भेजे थे, जिनमें से 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी पुष्टि आरएमआरआई के निदेशक डॉ. कृष्णा पांडे ने की है। इनमें 6 मरीज पटना और एक वैशाली के हैं। पटना के मरीजों में चार पुरुष और दो महिलाएं हैं। वैशाली का मरीज पुरुष है। उन्होंने बताया कि छह और सैंपल जांच के लिए आए हैं। इसकी जांच रिपोर्ट मंगलवार को आएगी।

वहीं, एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में फ्लू क्लिनिक खोला गया है। इसके लक्षण वाले मरीजों का उपचार कर उनकी जांच के लिए सैंपल भेजे जा रहे हैं। साथ ही अलग आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। आईसीयू भी तैयार रखी गई है। हालांकि अभी एक भी मरीज भर्ती नहीं है।

Leave a Reply