मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत:तेज रफ्तार वाहन बाइक को मारी टक्कर, मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत:तेज रफ्तार वाहन बाइक को मारी टक्कर, मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान

तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को मारी टक्कर

मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार तीन लोगों कि मौत हो गई। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दरअसल मंगलवार की देर रात जिले के करजा थाना क्षेत्र के मड़वन चौक से आगे पुल के समीप तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को रौंद दिया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई। वही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया।

मृतकों की नहीं हो सकी है पहचान

स्थानीय लोग घटना स्थल के आस-पास एकत्रित हो गए। लोगों के द्वारा करजा थाना अध्यक्ष को घटना के संबंध में जानकारी दी गई। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल एक युवक को एसकेएमसीएच ले कर गई, लेकिन एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में ही घायल ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। तीनों में से किसी भी युवक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं था, जिस कारण मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है।

बता दे कि होंडा कैलीवर बाइक सवार तीन युवक मुजफ्फरपुर से रेवा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया।तीनों युवक की उम्र करीब 25-30 वर्ष के बीच है। क्षत-विक्षत स्थिति में शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है।

क्या कहती है पुलिस

करजा थानेदार राकेश कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में मौके पर दो युवक की मौत हो गई। वही एक ने एसकेएमसीएच जाने के दौरान दम तोड़ दिया है। किसी के पास कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिस कारण किसी की पहचान नहीं हो पाई है। मामले की छानबीन की जा रही है। मृतकों के परिजनों का पता किया जा रहा है। दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल छपरा डीटीओ से रजिस्टर्ड है। डीटीओ से संपर्क कर इनके घर का पता किया जा रहा है।

Leave a Reply