मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत समेत 11 आइपीएस अधिकारियों को उत्पाद पदक

police dto

मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत समेत 11 आइपीएस अधिकारियों को उत्पाद पदक

Indian Policessp

मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से शनिवार को नशा मुक्ति दिवस पर पटना के ज्ञान भवन में शराबबंदी की दिशा में महत्वपूर्ण काम करने के लिए इनलोगों को सम्मानित किया जाएगा। बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा व सीतामढ़ी के हर किशोर राय का नाम भी।

मुजफ्फरपुर, जासं। शराबबंदी के लिए सराहनीय कार्य करने वाले राज्य के नौ एसएसपी/एसपी, दो सहायक पुलिस अधीक्षक समेत 55 पुलिस पदाधिकारियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की ओर से शनिवार को नशा मुक्ति दिवस पर पटना के ज्ञान भवन में सभी को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। विभाग से पुरस्कृत होने वाले एसएसपी में मुजफ्फरपुर के जयंत कांत, भागलपुर के बाबूराम एवं गया की हरप्रीत कौर शामिल हैं। इनके अलावा बेतिया एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा, सीतामढ़ी के हर किशोर राय, औरंगाबाद के कांतेश कुमार मिश्रा, कैमूर के राकेश कुमार, सारण के संतोष कुमार व गोपालगंज के आनंद कुमार भी सम्मानित होंगे।

दो सहायक पुलिस अधीक्षक के नाम भी

मद्य निषेध संयुक्त आयुक्त द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्य में पदाधिकारियों द्वारा नशामुक्ति को लेकर सराहनीय कार्य किए गए हैं। जारी सूची में दो सहायक पुलिस अधीक्षक के भी नाम हैं। इसमें पटना सदर के संदीप सिंह और अरवल के रौशन कुमार शामिल हैं। उक्त सभी पुलिस पदाधिकारी आइपीएस हैं। इनके अलावा मद्य निषेध इकाई के छह-छह पुलिस उपाधीक्षकों और अवर निरीक्षकों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। मुसरीघरारी के पुलिस अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, हसनपुर थानाध्यक्ष निशा भारती एवं राघोपुर सुपौल थानाध्यक्ष रजनीश कुमार भी पुरस्कृत होने वालों की सूची में शामिल हैं।

 

Leave a Reply