कोहरे के कारण लिच्छवी समेत 12 ट्रेनें 3 महीने तक रद्द

lichhivi express

कोहरे के कारण लिच्छवी समेत 12 ट्रेनें 3 महीने तक रद्द

lichhivi express

कोहरे के कारण दिल्ली समेत उत्तर भारत जाने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ के फेरों में कमी की गई है। गुरुवार से तीन महीने तक लिच्छवी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की 12 एक्सप्रेस ट्रेनें रद्द रहेंगी। बाघ, स्वतंत्रता सेनानी सहित 10 ट्रेनों के फेरे कम किए गए हैं। ट्रेनें हफ्ते में एक से दो दिन रद्द रहेंगी।

इस कारण दिल्ली समेत पंजाब, हरियाण व उत्तर प्रदेश जाने वाले यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ विरेंद्र कुमार ने बताया कि कोहरे के दौरान ट्रेनें अत्यधिक विलंब चलती हैं। इससे यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने के साथ कुछ के फेरे में कमी की है। एक मार्च से ट्रेनों का परिचालन सामान्य हो जाएगा।

तीन माह तक रद्द रहने वाली ट्रेनें

● 12537/38 बनारस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस

● 14523/24 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस

● 14005/06 आनंद विहार-सीतामढ़ी लिच्छवी एक्सप्रेस

● 14673/74 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस

● 15903/04 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

● 15203/04 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस

ये ट्रेनें सप्ताह में अलग-अलग दिन रहेंगी रद्द

● 12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस शनिवार को रद्द

● 12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस रविवार को रद्द

● 13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस रविवार को रद्द

● 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द

● 15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध असम एक्सप्रेस शनिवार को रद्द

● 15910 लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस मंगलवार को रद्द

● 12561 जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस गुरुवार को रद्द

● 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस स्वतंत्रता सेनानी शुक्रवार को रद्द

● 11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस सोमवार एवं गुरुवार को रद्द

● 11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस मंगलवार एवं शुक्रवार को रद्द

Source : Hindustan

Leave a Reply