नालंदा व रोहतास में स्थिति शांतिपूर्ण, 173 उपद्रवी गिरफ्तार

police-camp

नालंदा व रोहतास में स्थिति शांतिपूर्ण, 173 उपद्रवी गिरफ्तार

police-camp
police-camp

रामनवमी के मौके पर नालंदा और रोहतास में हुई हिंसात्मक घटनाओं के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है। फिर भी सुरक्षा के लिहाज से हर स्तर पर एहतियात बरती जा रही है। यह जानकारी एडीजी (मुख्यालय) जितेंद्र सिंह गंगवार ने सोमवार को पुलिस मुख्यालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ में 15 एफआईआर दर्ज का जा चुकी है। इसमें अब तक 130 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं, एक व्यक्ति के मरने की सूचना है। उधर, रोहतास में 3 केस दर्ज कर 43 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। सुरक्षा के मद्देनजर नालंदा में बिहार सशस्त्रत्त् बल की 3 कंपनी, आईटीबीपी की 1, रैफ की 2, एसएसबी की 3 कंपनियों के अलावा 100 लाठी पार्टी भी तैनात हैं। रोहतास में बिहार सशस्त्रत्त् बल की 2, एसएसबी की 2, रैफ की 1 और 200 लाठी पार्टी तैनात हैं। दोनों शहरों में 4 तक इंटरनेट बंद है।

नालंदा और रोहतास में रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान और बाद की इससे जुड़ी घटनाओं में क्षतिग्रस्त भवनों-संपत्ति का आकलन पर पीड़ितों को मुआवजा देने की कार्रवाई राज्य सरकार के निर्देश पर की जा रही है। वहीं, नालंदा जिले में हुई घटना में मृतक के परिजन को पांच लाख रुपये मुआवजा दिया गया है।

Source : Hindustan

Leave a Reply