स्टेशन रोड पर बढ़ा दबाव:परेशानी : हॉस्पिटल रोड में ट्रैफिक बंद करने से कंपनीबाग रोड, जूरन छपरा और इमलीचट्टी में दिन भर लगता रहा जाम

trafic

स्टेशन रोड पर बढ़ा दबाव:परेशानी : हॉस्पिटल रोड में ट्रैफिक बंद करने से कंपनीबाग रोड, जूरन छपरा और इमलीचट्टी में दिन भर लगता रहा जाम

trafic
कंपनीबाग में सीवरेज पाइप बिछाने के लिए काटी गई सड़क।

कंपनीबाग से हाॅस्पिटल राेड में ट्रैफिक पर राेक लगाने की वजह से बुधवार काे लाेगाें काे परेशानी झेलनी पड़ी। कंपनीबाग राेड, जूरन छपरा व इमलीचट्टी में भीषण जाम से लाेगाें काे जूझना पड़ा। कुछ लाेगाें ने हॉस्पिटल राेड व कंपनीबाग के बीच कलेक्ट्रेट परिसर काे वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया। स्मार्ट सिटी प्राेजेक्ट के तहत शहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाई जा रही है। सीवरेज लाइन के लिए कंपनीबाग में सड़क काे ताेड़ा गया है।

इसकी वजह से मंगलवार से हॉस्पिटल राेड में यातायात बंद है। बुधवार की रात में कंपनीबाग चाैक पर जहां सड़क काे ताेड़ा गया है। वहां सड़क दुरुस्त होने के बाद गुरुवार से ट्रैफिक सुचारू करने की संभावना है। कंपनीबाग चाैक हाेते हुए ही स्टेशन जाने वाले ऑटाे का परिचालन होता है। इस कारण ऑटाे परिचालन पर भी इससे काफी असर पड़ा है। कंपनीबाग की एक लेन पूरे दिन बुधवार काे भी जाम रहा। सरैयागंज टावर से जूरन छपरा तक एक लेन जाम में जाम लगा रहा।

इधर, दोपहर में हाईवे पर भी लगा जाम, दाेनाें तरफ लगी वाहनाें की लंबी कतार
हाईवे पर भी बुधवार की दाेपहर में वाहनाें की लंबी कतार लगी रही। चांदनी चाैक से बीबीगंज ओवरब्रिज तक सड़क जाम रहने से लाेगाें काे काफी परेशानियाें का सामना करना पड़ा। पिछले कई दिनाें से हाईवे पर जाम की वजह से उत्तर बिहार से पटना जाने वाली गाड़ियाें काे बीबीगंज, चांदनी चाैक इलाके में जाम से जूझना पड़ रहा है।

Leave a Reply