Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अर्थी पर ले जाते थे शराब बनाने का सामान, श्मशान घाट पर व्यवस्था देख चौंकी पुलिस

liquor thief

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अर्थी पर ले जाते थे शराब बनाने का सामान, श्मशान घाट पर व्यवस्था देख चौंकी पुलिस

Muzaffarpur Wine News: मुजफ्फरपुर में श्मशान घाट पर ही शराब बनाई जा रही थी. धुआं दिखता था तो आसपास के लोगों को लगता था कि शव को जलाया जा रहा होगा.

Muzaffarpur Liquor Prepared at Cremation Ground Bihar Police Shocked to see the Arrangement ann Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में अर्थी पर ले जाते थे शराब बनाने का सामान, श्मशान घाट पर व्यवस्था देख चौंकी पुलिस

मुजफ्फरपुरबिहार में शराबबंदी है लेकिन शराब माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. कभी एंबुलेंस में तो कभी टैंकर में शराब की खेप लाकर सप्लाई करने में लगे हैं. आए दिन तरह-तरह के हथकंडे अपने रहे हैं. बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार (29 मार्च) को पुलिस ने श्मशान घाट पर ऐसी व्यवस्था देखी कि होश उड़ गए. शराब बनाने के लिए श्मशान घाट को ही अड्डा बना लिया गया था.

यह बात सामने आई है कि लोगों को शक न हो इसलिए माफिया अर्थी पर ही शराब बनाने के सामान को लेकर श्मशान घाट जाते थे. कुछ दूर जाकर भट्ठी तैयार करके उसमें देसी शराब बनाते थे. लोगों को जब दूर से धुआं दिखता था तो उन्हें यह लगता था कि उनके सामने से जो शव यात्रा गई है उसी को जलाया जा रहा है. आसपास के रहने वाले लोगों को शक हुआ तो मामले का खुलासा हुआ.

पुलिस ने लोगों के द्वारा मिली इस सूचना पर बुधवार (29 मार्च) को श्मशान घाट में छापेमारी की. पुलिस को श्मशान घाट से शराब बनाने का सामान मिला. पूरा मामला शहर के सदर थाना क्षेत्र के सुस्ता माधोपुर गांव का है. एक पोखर के पास श्मशान घाट पर शराब माफिया का अड्डा था. नई व्यवस्था ने सबको हैरान कर दिया है.

नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी: थाना प्रभारी

इधर इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी सतेंद्र मिश्रा ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी कि लाश जलाने के बहाने यहां नकली शराब बनाई जाती थी. इसको लेकर यहां छापेमारी की गई है. यहां से शराब बनाने का सामान मिला है. हालांकि इस पूरे प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. जांच की जा रही है.

Leave a Reply