Muzaffarpur News: इंटर में आनस्पाट नामांकन के लिए बोर्ड ने दिया एक और मौका

bseb

Muzaffarpur News: इंटर में आनस्पाट नामांकन के लिए बोर्ड ने दिया एक और मौका

bseb

Muzaffarpur News दो से आठ नवंबर तक रिक्त सीटों पर होगा आनस्पाट नामांकन। मुजफ्फरपुर जिले में अबतक नामांकन के बाद 25 हजार से अधिक सीटें हैं रिक्त। स्पाट राउंड में नामांकन के दौरान नामांकित विद्यार्थियों का नाम संबंधित संस्थानों की ओर से अपडेट नहीं कराया गया।

मुजफ्फरपुर, जागरण संवाददाता। जिले के प्लस टू स्कूल और इंटर कालेजों में रिक्त 25 हजार से अधिक सीटों पर आनस्पाट नामांकन के लिए विद्यार्थियों को एक और मौका मिला है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर में आनस्पाट नामांकन के लिए दो से आठ नवंबर तक समय दिया है। बोर्ड की ओर से कहा गया कि संस्थानों में सीट रिक्त हैं और सीबीएसई व अन्य बोर्ड के कुछ विद्यार्थी नामांकन नहीं ले सके हैं। उनकी ओर से बार-बार आग्रह किए जाने के बाद आनस्पाट नामांकन के लिए अंतिम मौका दिया गया है।

बोर्ड ने जारी पत्र में कहा है कि संस्थान में नामांकन के लिए रिक्त सीटों की सूचना कम से कम तीन जगहों पर प्रदर्शित करनी होगी। स्पाट नामांकन के लिए इच्छुक छात्र-छात्राएं संबंधित संकाय और संस्थान में रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए प्राचार्य से अनुरोध करेंगे। स्पाट राउंड में नामांकन के दौरान नामांकित विद्यार्थियों का नाम संबंधित संस्थानों की ओर से अपडेट नहीं कराया गया। इस कारण उन्हें दोबारा आवेदन (शुल्क) देना होगा। संस्थान के प्राचार्य को कहा गया है कि प्रत्येक दिन नामांकन होने के बाद संध्या में उसकी सूची बोर्ड को देनी होगी। बता दें कि जिले में इंटर में नामांकन के लिए एक लाख से अधिक सीटें निर्धारित हैं। इनपर अबतक नामांकन का ग्राफ 75 हजार से कम है।

स्लाइड अप के बाद नामांकन नहीं लेने पर दोबारा करना होगा आवेदन

बोर्ड ने जारी पत्र में कहा है कि पोर्टल पर प्रथम, दूसरी और तृतीय चयन सूची में चयनित और नामांकन लेने वाले ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने नामांकन के बाद स्लाइड अप का विकल्प चुना था, लेकिन अंतिम रूप से नामांकन नहीं ले सके थे। उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वत: रद कर दिया गया है। स्पाट राउंड में विद्यार्थियों को फिर से आवेदन करना होगा। 2024 में होने वाली परीक्षा में उन्हें तभी शामिल किया जाएगा, जब वे फिर से आवेदन शुल्क देकर नामांकन लेंगे।

Leave a Reply