Bihar Weather Updates: बिहार में दो से तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड, पटना, मुजफ्फरपुर समेत 7 जिलों का पारा लुढ़का

weather news

Bihar Weather Updates: बिहार में दो से तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड, पटना, मुजफ्फरपुर समेत 7 जिलों का पारा लुढ़का

Weather Today 24 November 2022: दो से तीन दिनों में दो से चार डिग्री की गिरावट की संभावना है. मंगलवार को गया में 10.2 तो वहीं पटना में 12.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया.

Bihar Weather Updates 24 November 2022: Cold will increase in Bihar Check Patna Muzaffarpur Gaya Weather Today Bihar Weather Updates: बिहार में दो से तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड, पटना, मुजफ्फरपुर समेत 7 जिलों का पारा लुढ़का

Bihar Weather Updates 24 November 2022: Cold will increase in Bihar Check Patna Muzaffarpur Gaya Weather Today Bihar Weather Updates: बिहार में दो से तीन दिन बाद और बढ़ेगी ठंड, पटना, मुजफ्फरपुर समेत 7 जिलों का पारा लुढ़का

Weather News Today: बिहार में दो से तीन दिनों के बाद ठंड और बढ़ेगी. प्रदेश के तापमान में भी कुछ गिरावट की संभावना है. पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी का असर यहां भी देखने को मिलेगा. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में अभी पछुआ हवा की स्थिति मजबूत बनी हुई है. इसके प्रभाव से मौसम अगले पांच दिनों तक शुष्क बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) के अनुसार दो से तीन दिनों में दो से चार डिग्री की गिरावट की संभावना है.

प्रदेश में गया शहर रहा सबसे अधिक ठंडा

बुधवार को प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान 12-14 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. 10.2 डिग्री सेल्सियस के साथ गया जिला प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा. राजधानी पटना के न्यूनतम तापमान की बात करें तो 0.9 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के सात जिलों के न्यूनतम तापमान में जहां गिरावट आई है. वहीं 17 जिलों के तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. जिन सात जिलों के तापमान में गिरावट आई है उनमें पटना, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, रोहतास, औरंगाबाद और अररिया शामिल हैं. खगड़िया के तापमान में भी आंशिक गिरावट दर्ज की गई है.

अभी कैसा रहेगा मौसम?

वहीं दूसरी ओर प्रदेश के वाल्मीकि नगर, गया, बेगूसराय, सीवान, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, सहरसा, भागलपुर, जमुई, नवादा, बांका, सबौर, फारबिसगंज, कटिहार, पूर्णिया और सुपौल जिले के न्यूनतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई है. मौसम की बात करें तो अभी राजधानी पटना और इसके आसपास इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध की स्थिति बनी रहेगी. धूप निकलने के बाद मौसम सामान्य होगा.

Leave a Reply