मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग दंपती हत्या मामला:पुलिस ने बेटे और बहू को लिया हिरासत में, FSL की टीम ने की जांच

fsl

मुजफ्फरपुर में बुजुर्ग दंपती हत्या मामला:पुलिस ने बेटे और बहू को लिया हिरासत में, FSL की टीम ने की जांच

fsl

मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना अंतर्गत जैतपुर ओपी के गोपिधनवत गांव में दंपति के मौत मामले मे पुलिस बेटा व बहू को हिरासत में लिया है। दोनों से थाने पर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है की जैतपुर ओपी पुलिस ने एसडीपीओ सरैंया के आदेश पर दोनों को पकड़ा है।

बताया जाता है की गोपिधनवत गांव निवासी जयमंगल ओझा एवम उनकी धर्मपत्नी शकुंतला देबी के नही जगने पर पड़ोसियों को शक हुआ। जिसके बाद लोग घर के भीतर झाँक कर देखा तो दोनों का शव कमरे के बाहर बरामदे पर परा हुआ था। मुँह पर सफेद पाउडर(जहर)छिड़काव किया हुआ था। बगल में एक तकिया जमीन पर परा हुआ था।

आशंका जताया जा रहा है की दम्पत्ति को बिछावन से बाहर खिंच कर आंगन के बरामदे में जमीन पर पटक कर तकिया मुँह पर रख कर हत्या किया गया है। मामले पर पर्दा डालने के लिये मुँह पर पावडर डाल दिया गया है।

वृद्ध दम्पत्ति को दो पुत्र सरोज एवम मनोज है। मनोज दिल्ली में परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। सरोज को अपने माता-पिता से विवाद चल रहा था। बगल के पड़ोसी के घर पर माता पिता रहता था। माँ स्थानीय स्कूल में एमडीएम बनाती थी।सरोज अपने माता पिता को जमीन बेचकर रुपये का डिमांड करता था। खाना बनाने के लिये बर्तन आदि नही दिया था। जिसे लेकर सरपंच पति अरुण चौधरी द्वारा पंचायती कर बहु रीना देवी के द्वारा बर्तन दिलवा दिया गया था।

 

Leave a Reply