मैट्रिक परीक्षा:2024 के लिए नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन आठ दिसंबर तक
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने मैट्रिक परीक्षा-2024 के लिए छात्र-छात्राओं को नौवीं कक्षा में रजिस्ट्रेशन कराने की तिथि बढ़ा दी है। छात्र अब आठ दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। मैट्रिक परीक्षा-2024 (सत्र 2023-24) के स्टूडेंट्स, जो अभी नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं, वे अब आठ दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। यह प्रक्रिया विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर कराई जाएगी। समिति ने वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन व अनुमति आवेदन पत्र अपलोड कर दिया है।