पेट्रोलपंप लूटकांड में शामिल शातिर को बिहार STF ने दबोचा:मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने लूटे थे 26 लाख से अधिक रुपए, लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल भी जब्त

crime in petrol pump

पेट्रोलपंप लूटकांड में शामिल शातिर को बिहार STF ने दबोचा:मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने लूटे थे 26 लाख से अधिक रुपए, लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल भी जब्त

लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल के साथ गिरफ्तार शातिर - Dainik Bhaskar

मुजफ्फरपुर में पेट्रोलपंप से 26 लाख से अधिक लूटकांड में शामिल शातिर को बिहार एसटीएफ ने धर दबोचा। उसके पास से पिस्टल और कारतूस भी बरामद किया गया। बताया जा रहा कि शातिर को एसटीएफ ने अहियापुर इलाके से गिरफ्तार किया। शातिर की पहचान पिंटू चौधरी उर्फ झाम्मू चौधरी के रूप में हुई है। उसके पास से लोडेड ऑटोमैटिक पिस्टल व दो कारतूस जब्त किया गया। उसके पास से जब्त हुए पिस्टल पर स्टार का निशान है।

बीते कुछ माह में जिले के अलग-अलग इलाके में बड़े पैमाने पर पीतल का स्टार लगे पिस्टल अपराधियों के पास से जब्त हो चुके हैं। मुख्यालय ने पिंटू चौधरी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया है कि तीन साल पहले वर्ष 2020 में बोचहां विधायक अमर पासवान के पेट्रोल पंप मैनेजर से 26.45 लाख रुपये की लूट हुई थी। पिंटू इस लूट में वांटेड रहा है।

इसके अलावा एनडीपीएस एक्ट के तहत भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है। बिहार एसटीएफ ने उसके मोबाइल से अहियापुर इलाके के कई शातिरों को चिह्नित किया है। बिहार एसटीएफ ने शातिर को मुजफ्फरपुर पुलिस को सौंप दिया है। दो दिनों पहले काजी मोहम्मदपुर थाना के होम फॉर होमलेस चौक पर चेन छिनतई के दौरान प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारे जाने के मामले में भी वरीय पुलिस अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। बिहार एसटीएफ की ओर से इसकी गिरफ्तारी की जानकारी दी गई है।

Leave a Reply