मार्च के दूसरे सप्ताह से शहरी क्षेत्र में स्मार्ट बिजली मीटर लगना शुरू हो जाएगा। ऐसे में नयी व्यवस्था लागू होने के बाद बिजली बिल के बकाएदारों के लिए भी कुछ प्रावधान लाया गया है। इसके तहत स्मार्ट मीटर लगने के बाद उपभोक्ताओं को 300 दिनों में बकाया चुकता करने के लिए समय मिलेगा। छोटे से बड़े सभी बकायेदारों पर यह नियम लागू होगा। बकाया की राशि के अनुसार उपभोक्ता पर प्रतिदिन के हिसाब से किस्त तय कर दी जाएगी।
रिचार्ज खत्म होने के 72 घंटे बाद कटेगी बिजली
स्मार्ट मीटर लगने के बाद रिचार्ज खत्म होते ही अचानक से बिजली नहीं कटेगी। नये प्रावधान के तहत रिचार्च खत्म होने के 72 घंटे बाद बिजली काट दी जाएगी। इसके साथ ही कभी भी सुबह के 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक ही कनेक्शन कटेगा। ताकि जिन उपभोक्ताओं के पास एंड्रॉयड मोबाइल नहीं है। वे पास के बिजली कार्यालय में जा कर दिन में ही रिचार्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही बताया गया कि पर्व-त्योहार के छुट्टी के दिन 72 घंटा पूरा होने के बाद भी बिजली नहीं काटी जाएगी।
उपभोक्ता जब प्रीपेड स्मार्ट मीटर रिचार्ज करेंगे, तो प्रतिदिन तय किस्त के अनुसार ही बकाया की राशि कटेगी। बिजली विभाग की ओर से जारी एप के जरिए उपभोक्ताओं को प्रतिदिन कटौती के साथ शेष राशि की जानकारी मिलेगी। इस तरह की सुविधा से उपभोक्ता समय से रिचार्ज कर सकते हैं। उर्जा विभाग के प्रोटोकॉल अधिकारी ख्वाजा जमाल ने बताया कि तीन सौ दिन किस्त के अलावा उपभोक्ता एक बार में भी बकाया राशि रिचार्ज कर जमा कर सकते हैं। बिहार बिजली स्मार्ट मीटर नाम के एप पर सारी सुविधाएं होंगी। वैसे स्मार्ट बिजली मीटर लगने से पहले ही बिजली विभाग की ओर से बकाया वसूली के लिए पूरी ताकत झोंक दी गई है।