इंतजार की घड़ी खत्म: 12 साल पहले बना सिटी पार्क 15 नवंबर से पब्लिक के लिए खुलेगा

city park

इंतजार की घड़ी खत्म: 12 साल पहले बना सिटी पार्क 15 नवंबर से पब्लिक के लिए खुलेगा

लंबे समय बाद बंद पड़ा मुजफ्फरपुर का सिटी पार्क अब पब्लिक के लिए खुलने को तैयार हैं। इसको लेकर सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। बचे हुए काम को एजेंसी को 6 दिन में पूरा करना हैं। जिसके बाद 15 नवंबर को यह पार्क पब्लिक को सौंप दी जाएगी।

city park

इन रास्तों से होगी एंट्री–

सिटी पार्क में जाने के लिए लोगों को कंपनीबाग के सामने व हाॅस्पिटल रोड से एंट्री लेनी होगी। नगर आयुक्त का आवास हाेने के कारण कंपनीबाग के रास्ते आम लाेगाें के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा दिया गया हैं। दरअसल पार्क बंद होने से माॅर्निंग वॉक में शहर के लाेगाें काे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

गौरतलब हैं कि जुब्बा सहनी पार्क भी जीर्णाेद्धार के कारण बंद हैं। इस वजह से एक मात्र सिटी पार्क ही शहर के लाेगाें के लिए घूमने का विकल्प हैं। तैयारियों का जायज़ा लेते हुए स्मार्ट सिटी के नए एमडी सह नगर आयुक्त नवीन कुमार ने शुक्रवार काे स्मार्ट सिटी के अधिकारियाें व एजेंसी के साथ ग्राउंड पर स्थिति की जानकारी ली।निरीक्षण के दाैरान स्मार्ट सिटी के सीजीएम राजेश सिन्हा, सीनियर प्राेजेक्ट मैनेजर प्रेम देव शर्मा, मैनेजर रूहनवाज व निर्माण एजेंसी की ओर से ईं. अभिनीत गाैतम अभिजीत व दीपक कुमार आदि माैजूद थे।

मालूम हो कि नगर आयुक्त के आवास के सामने कंपनीबाग मैदान में वर्ष 2010 में तत्कालीन डीएम आनंद किशाेर ने मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना के तहत इस पार्क का निर्माण करवाया था। 2.86 कराेड़ रुपए की लागत से बने इस पार्क में बच्चाें के मनाेरंजन के लिए बाघ और शेर की आकृतियां बनाई गई। लेकिन उसी वक्त तत्कालीन डीएम का तबादला हाे गया। जिसके बाद सरकारी पेंच में काम रुक गया। पार्क आम लाेगाें के लिए उपलब्ध नहीं हाे रहा था। लेकिन अब पार्क लोगों के खुलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

स्थिति का जायजा लेने पहुंचे एमडी ने सिटी पार्क व अमृत महाेत्सव पार्क का ड्राेन शूटिंग का शहर में लगे वीडियाे वाल पर दिखाने का आदेश दिया है। साथ 15-20 पेड़-पाैधाें की लाइटिंग से सजावट का भी आदेश दिया हैं। मालूम हो कि दाे दिन पहले नगर विधायक विजेंद्र चाैधरी ने भी नगर आयुक्त से मिल कर जल्द से जल्द सिटी पार्क खाेलने की मांग की थी। सिटी का पहला प्राेजेक्ट टाउन हाॅल का जीर्णाेद्वार पूरा हाे चुका है।

 

Leave a Reply