सगे बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बिहार के इस जिले की वारदात

सगे बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बिहार के इस जिले की वारदात

बुजुर्ग दंपति का अपने ही बेटे सरोज के साथ झगड़ा होता रहता था। पुलिस के मुताबिक मृतक दंपति के शरीर पर चोट के निशान हैं।

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रिश्तों पर से भरोसा उठा देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां सगे बेटे पर ही अपने बुजुर्ग पिता और मां की हत्या करने का आरोप लगा है। दरअसल, यह मामला मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थाना के जैतपुर ओपी क्षेत्र का है जहां बुधवार की सुबह एक घर से एक बुजुर्ग दंपति का शव बरामद किया गया। गोपी घनवत गांव के रहने वाले 70 वर्षीय जय मंगल ओझा और उनकी 65 वर्षीय पत्नी उर्मिला देवी का शव बुधवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना के बाद उनके घर से बरामद किया गया।

सगे बेटे ने बुजुर्ग मां-बाप को उतारा मौत के घाट, बिहार के इस जिले की वारदातबुजुर्ग दंपति का अपने ही बेटे सरोज के साथ झगड़ा होता रहता था। पुलिस के मुताबिक मृतक दंपति के शरीर पर चोट के निशान हैं।

पुलिस

ग्रामीणों का आरोप है कि दंपति का अपने ही बेटे सरोज के साथ झगड़ा होता रहता था। आशंका जताई जा रही है कि उसने ही पिता और मां की हत्या कर दी हो। घटना के बाद सरोज फरार बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक मृतक दंपति के शरीर पर चोट के निशान हैं।

मृतक का छोटा बेटा गणेश पिछले कई सालों से बाहर रहता है और बड़ा बेटा सरोज कुमार अपने एक पुत्र और पत्नी के साथ रहता था। बड़े बेटे के साथ ही बुजुर्ग दंपति रहते थे। स्थानीय लोगों के मुताबिक सरोज संपत्ति बेचकर देने के लिए अपने मां-बाप को प्रताड़ित किया करता था। लोगों को आशंका है कि उसी ने अपने मां-बाप को जहर देकर मार दिया होगा और सुबह होने से पहले ही पत्नी, बच्चे सहित फरार हो गया।

जैतपुर ओपी के प्रभारी संजय स्वरूप ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और दोनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दी है। आरोपी घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Leave a Reply