Bihar News: अब गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट MVI नहीं करेंगे, ‘सिटी स्कैन’ मशीन से होगी वाहनों की जांच

car fitness

Bihar News: अब गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट MVI नहीं करेंगे, ‘सिटी स्कैन’ मशीन से होगी वाहनों की जांच

बिहार के सभी जिलों में अब ऑटोमेटिक मशीन से होगी वाहनों के फिटनेस की जांच. जानकारी के मुताबिक नये वित्तीय वर्ष से यह नियम लागू हो जाएगा. अब तक पटना विभाग में जिले के लिए दो एजेंसियों ने इसके लिए आवेदन दिया है.

car fitness

मुजफ्फरपुर: जिस तरह अस्पताल में लोगों के बीमारियों को सिटी स्कैन कर फूल बॉडी चेकअप होता है, ठीक इसी प्रकार अब यहां भी वाहनों के फिटनेस की जांच मैनुअल तरीके की जगह ऑटोमेटिक मशीन से होगी. सिटी स्कैन में गाड़ी के ध्वनि, धुआं का प्रदूषण, जर्जर बॉडी सहित एक-एक चीज की बारीकी से जांच होगी. यह सेंटर सभी जिलों में खोले जाने है. इसके पीछे विभाग का मानना है कि इससे काफी हद तक सड़क दुर्घटना पर अंकुश लगेगा, साथ ही साथ पर्यावरण की स्वच्छता को बढ़ावा मिलेगा.

दो एजेंसी ने किया है आवेदन

इसको लेकर एसटीसी पटना के कार्यालय में दो एजेंसी की ओर से आवेदन दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद एक माह के भीतर विशेष टीम गठित कर आवेदन की जांच कर भौतिक निरीक्षण किया जायेगा. इसके बाद योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा. यह नया नियम आने वाले नये वित्तीय वर्ष से लागू करना है, इसको लेकर विभाग समय से पहले इन सेंटरों की स्थापना को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

विभाग के ऑनलाइन रिकॉर्ड के अनुसार करीब 9.05 लाख कुल वाहनों का निबंधन जिले में है. इसमें सात लाख दो पहिया और 76516 निजी चौपहिया वाहन. इसके अतिरिक्त 1.23 लाख के करीब छोटे बड़े कॉमर्शियल वाहन है. इन सभी के फिटनेस की जांच अब इसी सेंटर से आने वाले वित्तीय साल से शुरू होगी. डीटीओ सुशील कुमार ने बताया कि इसको लेकर अभी मुख्यालय में आवेदन की प्रक्रिया चालू है. विभाग से इस संबंध में जारी निर्देश के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जायेगी

 

Leave a Reply