मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर फिर बरमाद हुई शराब की खेप, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
बिहार में शराबबंदी है लेकिन फिर भी शराब माफिया किसी न किसी योजना से शराब की तस्करी कर ही लेते है। इसी क्रम में आज यानी कि 24 मार्च को ए०एल०टी०एफ के आदेशानुसार छापामारी के क्रम में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 1 आरएमएस पार्सल ऑफिस के सामने खड़ी गाड़ी संख्या शराब बरामद हुई है।
जानकारी के अनुसार 11123 ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के साधारण बोगी के शौचालय के पास से एक पिट्ठू बैग एवं एक झोला और एक कार्टून शराब बरामद हुई हैं। जिसमें पिट्ठू बैग में ऑफिसर चॉइस व्हिस्की 375ml का 18 बोतल एवं झोला एवं कार्टून में किंगफिशर स्ट्रांग बियर 500ml का 78 पीस बोतल बरामद हुआ है।
वहीं शराब बरामद होने के आरोप में रेल थाना मुजफ्फरपुर कांड संख्या 91/23 दिनांक 24.03.23 धारा 30a बिहार मध्य निषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम 2018 के तहत अज्ञात के विरुद्ध दर्ज किया गया है। मुजफ्फरपुर के रेल थाना अध्यक्ष ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।