हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खैर नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

dial-112-bihar-police

हाइवे पर लूट मचाने वालों की अब खै

dial-112-bihar-police
dial-112-bihar-police

र नहीं, गस्ती लगाएगी पुलिस की 5 टीम

मुजफ्फरपुर : हाईवे पर लूटपाट की घटना पर लगाम लगाने के लिए पुलिस की पांच विशेष टीम गठित की गई है। ये पांचों टीम गश्ती करेगी । बताया जा रहा है कि यह टीम हर दिन पुलिस लाइन से निकलेगी और इसके बाद अहियापुर, कांटी व सदर थाना क्षेत्र में हाईवे पर लगातार हो रही लूट की घटना को रोकने का काम करेगी।

एसएसपी राकेश कुमार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। उन्होंने कहा है कि यह टीम लूट के लिए संवेदनशील इलाके में गस्त करेगी। इसके अलावा प्रमुख चौक-चौराहों पर औचक जांच करेगी। वहीं गश्त टीम में 50 से अधिक जवान व 10 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। मालूम हो कि अहियापुर, सदर और कांटी इलाके में हाईवे पर पिछले एक महीने में लूटपाट की 25 से अधिक वारदात को अंजाम दिया गया है।

लगातार हो रही इस लूटपाट की घटना से अहियापुर इलाके में हाईवे से गुजरने के दौरान लोग भयभीत रहते है। शाम के समय लोग रुपये व माल लेकर निकलने से घबराते है। पुलिस इस दौरान आधा दर्जन अपराधियों को लुटेरा बताकर जेल भेज चुकी है। लेकिन फिर भी वारदात थम नहीं रहे हैं।

बता दें कि नगर डीएसपी राघव दयाल गठित की गई गश्ती दल की मॉनिटरिंग करेंगे। यह टीम स्थान बदल-बदलकर यह इलाके में औचक जांच करेगी। साथ ही हाईवे पर गश्त लगाएगी, ताकि अपराधी वारदात को अंजाम नहीं दे सकें।

 

Leave a Reply