पटना : कुत्ते के साथ इंसान ने की हैवानियत, रेप कर बनाया वीडियो; एनजीओ की पहल पर एफआईआर दर्ज

Haivaniyat-

पटना : कुत्ते के साथ इंसान ने की हैवानियत, रेप कर बनाया वीडियो; एनजीओ की पहल पर एफआईआर दर्ज

Haivaniyat-
Haivaniyat-

इंसान जब चरित्र और नैतिकता से गिर जाता है तो उसे कुत्ते की संज्ञा दी जाती है। लेकिन इंसान ही अगर कुत्ते को हवस का शिकार बनाने लगे तो क्या कहेंगे। बिहार की राजधानी पटना से मानवता को शर्मसार करने वाली ऐसी ही वारदात सामने आई है। एक शख्स ने गली के आवारा कुत्ते के साथ ना सिर्फ रेप किया बल्कि, उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पशु अधिकारों के लिए काम कर रहे एक एनजीओ की पहल पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

दरअसल, पशुओं के अधिकारों के लिए काम कर रही स्वयंसेवी संस्था निधि भूरी फाउंडेशन ने फुलवारीशरीफ थाने में शिकायती आवेदन दिया कि एक इंसान ने कुत्ते को अपनी हवस का शिकार बनाया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो भी पुलिस को दिखाया गया। आवेदन के आधार पर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और दुष्कर्म की धाराओं में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

बिहार के लिए यह घटना नई है लेकिन, इससे पहले दिल्ली, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। वहां भी इसे लेकर शिकायत दर्ज कराई गई और पुलिस छानबीन कर रही है। दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में स्थित जेजे कॉलोनी में एक शख्स ने अपने घर में कुत्ते के साथ रेप किया। पड़ोसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसके बयान पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।

यूपी के गाजियाबाद में भी एक ऐसी घटना हुई। 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति ने कुत्ते के साथ हैवानियत की। बहू ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया । उसने बहू के साथ के साथ मारपीट की। पीपुल फॉर एनीमल संस्था की पहल पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दिल्ली के हरिनगर में एक व्यक्ति ने आवारा कुत्ते को साथ दुष्कर्म किया। घटना का शर्मनाक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की।

एनजीओ ने दावा किया है कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद घटना का संज्ञान लिया गया। उसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। फुलवारीशरीफ पुलिस ने इसे गंभीर मामला बताते हुए छानबीन की बात कही है।

Leave a Reply