समय पर इलाज मिलता तो बच सकती थी जान:जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरा, हुई मौत

accident

समय पर इलाज मिलता तो बच सकती थी जान:जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान यात्री प्लेटफॉर्म पर गिरा, हुई मौत

accident

जंक्शन के प्लेटफॉर्म नं-2 पर ट्रेन पकड़ने आए एक यात्री की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीतामढ़ी जिले के रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के गोरीगामा निवासी 75 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद सिंह रूप में हुई है। वे अपनी बेटी, दामाद व नाती के साथ इलाज कराने के लिए दिल्ली जा रहे थे। परिजनों ने रेलवे की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि कोच इंडिकेशन बोर्ड पर सही जानकारी नहीं मिलने के कारण ट्रेन पकड़ने के लिए दौड़ लगानी पड़ी। इसी दौरान हार्ट अटैक आने से मौत हाे गई।

मृतक की पुत्री व दरभंगा के अहियारी गांव निवासी बबीता कुमारी व नाती सुभाष कुमार ने बताया कि ट्रेन नं- 02563 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन के बी-7 कोच में उनका तीन बर्थ 65, 66 व 68 कंफर्म था। दो नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आने की जानकारी मिलने पर गए। कोच इंडिकेशन बोर्ड पर जहां बी-7 दिख रहा था, वहां ट्रेन पकड़ने के लिए खड़े थे। इस बीच कोच इंडिकेशन बोर्ड पर बी-7 आगे दिखने लगा। जिसके बाद सामान लेकर आगे दौड़ पड़े। इसी दौरान मूर्छित होकर सुरेंद्र प्रसाद गिर पड़े।

हो-हल्ला करने पर जंजीर खींच कर रोकी गई ट्रेन

यात्रियों के हल्ला करने पर जंजीर खींच कर ट्रेन को रोका गया। मौके पर मौजूद आरपीएफ के एसआई रामबदन राय, कांस्टेबल एलबी खान के साथ पहुंचे। वहीं, सूचना स्टेशन मास्टर को वाकी-टाॅकी से दी गई। परिजनाें ने बताया कि बेहोश होने के बाद भी उनकी सांसें चल रही थी। अगर समय पर इलाज हाेता ताे जान बच सकती थी। इस बीच स्टेशन डायरेक्टर मनोज कुमार व स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार के अलावा जीआरपी पहुंची। तब तक यात्री की मौत हो चुकी थी।

 

Leave a Reply