24 घंटे में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया:विशेष अभियान के दौरान 24 घंटे में 7 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

police arrest

24 घंटे में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया:विशेष अभियान के दौरान 24 घंटे में 7 बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार

police arrest

जिला पुलिस की विशेष टीम ने अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर बीते 24 घंटे में सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इसमें मुशहरी का एक, पियर थाना का चार और सिवाईपट्टी का दो बदमाश शामिल है। इसके पास से तीन पिस्टल, एक देसी कट्टा और आपत्तिजनक सामान सहित लूटपाट का सामान बरामद किया गया है।

एसएसपी जयंत कांत ने मंगलवार को प्रेसवार्ता के दौरान खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी लूट, छिनतई, आर्म्स एक्ट सहित अन्य मामलों में कई बार जेल जा चुके हैं। पूछताछ के बाद सभी को कोर्ट में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया। सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र से रघई घाट के समीप लूटपाट के दौरान बिटटू कुमार की गोली मारकर हत्या कर देने के मामले में अहियापुर के मुस्तफापुर निवासी अमरेश कुमार व सिवाईपट्टी के बनघारा निवासी राजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

जबकि, मुशहरी थाने की पुलिस ने मणिका विशुनपुर चांद निवासी वीरेंद्र केशरी उर्फ राजा सिंह को दो पिस्टल के साथ और पियर थाना क्षेत्र से सकरा थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी कुंदन कुमार, काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के छाता चौक के मो. सरफराज, कांटी थाना क्षेत्र के कुशी नगर के मंजय कुमार और ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के नूनफर टोली के राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply