अगले सात दिनों के लिए आमगोला ओवरब्रिज बंद – १६ जुलाई तक

aamgola road closed muzfafarpur

अगले सात दिनों के लिए आमगोला ओवरब्रिज बंद – १६ जुलाई तक

शहर के हरिसभा चौक पर सड़क बनाने के लिए आमगोला ओवरब्रिज को शनिवार रात से अगले सात दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। इस स्थिति में अब रामदयालु नगर की ओर से आने वाले वाहनों को मिठनपुरा चौक से पानी टंकी चौक होकर जाना होगा।

शनिवार को इसको लेकर नगर आयुक्त सह स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी किया है। हरिसभा चौक के पास ओवरब्रिज के मुहाने पर सड़क धंसी हुई है। इस वजह से नाले के पानी का जमाव होता है। श्रावणी मेले के दौरान कांवरियों को इसी गंदा पानी को पार कर जाना पड़ सकता था। नगर आयुक्त के मुताबिक, श्रावणी मेला से पहले रोड के धंसे हुए भाग को बना लिया जाएगा। 17 जुलाई को श्रावणी मेला का उद्घाटन होगा। इससे पहले मार्ग खुल जाएगा। जंक्शन इंप्रूवमेंट योजना पर काम करा रही संबंधित कंस्ट्रक्शन कंपनी को इसका निर्देश दिया गया है।

aamgola road closed muzfafarpur

बता दें कि पहले से ही मिठनपुरा चौक पर आरसीडी ने पुलिया बनाने के लिए एकतरफा रास्ते की पश्चिमी लेन को बंद कर रखा है। आरसीडी ने अमर सिनेमा रोड को भी बंद कर रखा है। इसके अलावा कलमबाग चौक पर भी आधे मार्ग को निर्माण कार्य के लिए घेर दिया गया है। अघोरिया बाजार चौक पर भी नाला बनाने के लिए एक लेन पर यातायात बाधित है। आमगोला बंद होने से छोटी कल्याणी, मुखर्जी सेमिनरी रोड, हरिसभा चौक, पानीटंकी चौक, मिठनपुरा चौक पर अतिरिक्त लोड बढ़ेगा। इससे इन चौराहों पर भी जाम लगने की आशंका है।

जवानों को तैनात करने का निर्देश

आमगोला ओवरब्रिज पर आवागमन बंद किए जाने की सूचना देते हुए ट्रैफिक कंट्रोल के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की तैनाती करने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए मिठनपुरा, पानीटंकी चौक, छोटी कल्याणी चौक, हरिसभा चौक, अघोरिया बाजार चौक पर पुलिस बल की संख्या ट्रैफिक कंट्रोल के लिए बढ़ानी होगी।

Leave a Reply