फरवरी में 20 करोड़ 95 लाख बिजली
बिल बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया है।
बिजली विभाग की ओर से सख्ती के बाद भी बकाया बिल का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। फरवरी में 20 करोड़ 95 लाख बिजली बिल बकाया वसूली का लक्ष्य दिया गया है। शहरी क्षेत्र में जनवरी की तुलना में 3.75 करोड़ लक्ष्य बढ़ गया। पिछले माह 17.20 करोड़ लक्ष्य था। वित्तीय वर्ष समाप्त होने वाला है। इसलिए बिजली विभाग की ओर से बकाया वसूली के लिए सख्ती शुरू कर दी गई है। विभाग की ओर से इस महीने हर हाल में लक्ष्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। संबंधित एरिया के इंजीनियरों को एक साल से बिल नहीं देने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटने की जिम्मेदारी दी गई है। प्रतिदिन कितने कनेक्शन काटे गए, इस बारे में पटना को भी रिपोर्ट करनी है। बकाया वसूली को लेकर चल रही कार्रवाई के तहत गुरुवार को 243 कनेक्शन काटे गए। नौ लोगों पर प्राथमिकी कराई गई। बिजली चोरी पर चार लाख 22 हजार जुर्माना भी किया गया। बता दें कि शहर में आठ हजार से अधिक ऐसे उपभोक्ता हैं, जिन्होंने एक साल से बिल नहीं दिया है। ईई राजू कुमार ने बताया कि जो 70 फीसदी बकाया जमा करते हैं, उन्हें कनेक्शन दे दिया जाएगा।
बिजली चोरी में सात पर 174646 जुर्माना
औराई। प्रखंड की धरहरवा, घनश्यामपुर व भरथुआ पंचायत में गुरुवार को बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया। सभी पर औराई थाने में केस दर्ज कराने के साथ 174646 रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इसकी पुष्टि कनीय अभियंता केशव किशन ने की।
मुजफ्फरपुर। रक्तदान संस्था के संचालक प्रिंसु मोदी ने सदर अस्पताल में भी एप्रेसिस मशीन लगाने की मांग स्वास्थ्य मंत्री से की है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज में भी मशीन लगाने के लिए सांसद को भी कई बार पत्र लिखा था। सदर में मशीन लग जाने से सहूलियत होगी।