सुरेश शर्मा ने ललन सिंह के आमंत्रण पर रखी बात…बीजेपी में अपने पोजिशन को लेकर स्थिति स्पष्ट की

23_10_2022-suresh_sharma_and_lalan_singh_1

 

 

23_10_2022-suresh_sharma_and_lalan_singh_1

BJP vs JDU श्रीकृष्ण सिंह जयंती समारोह के दौरान ललन सिंह की सुरेश शर्मा की हार व बीजेपी में उनकी स्थिति को लेकर की गई टिप्पणी पर राजनीति तेज हो गई है। अब पूर्व मंत्री की ओर से इस बारे में प्रतिक्रिया आ गई है।

श्रीकृष्ण सिंह जयंती पर इस बार मुजफ्फरपुर में कई बड़े आयोजन हुए। इस मंच से उनको भारत रत्न दिए जाने की मांग समेत कई अन्य बातें भी की गईं। कई राजनीतिक मुद्​दों को उठाया गया। एक जाति विशेष को सम्मान दिलाने तथा उसकी राजनीति में हिस्सेदारी को लेकर भी चर्चा की गई। एमपीएस साइंस कालेज में आयोजित एक समारोह के दोरान जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने पूर्व नगर विधायक व मंत्री सुरेश शर्मा को लेकर एक टिप्पणी कर दी। यहां से उनकी हार को साजिश करार दिया। उनकी भाजपा में स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही। महागठबंधन में आने का निमंत्रण तक दे डाला। इसके बाद तो स्थानीय स्तर पर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गईं। अब पूर्व मंत्री ने सभी बातों का खुलकर जवाब दे दिया है।

suresh sharma

मैं अपनी वजह से चुनाव हारा

दैनिक जागरण से बात करते हुए पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि मुझे हराने की बात पूरी तरह से गलत है। मेरे खिलाफ कोई साजिश नहीं की गई। मैं अपने कारणों की वजह से हारा हूं। जो मेहनत करना चाहिए था, उसमें कुछ कमी रह गई थी। इससे भी बड़ी बात कहूं कि मेरी हार के बाद शहर की जनता भी दुखी है। परेशान है। इसे मैं अपनी जीत के रूप में देख रहा हूं। लोग मेरी कमी को महसूस कर रहे हैं। इसलिए ललन सिंह ने जो हराने के लिए साजिश रचने की बात कही है। यह गलत है।

भाजपा ने मुझे सबकुछ दिया

भाजपा में परेशान किए जाने और जदयू में शामिल होने के बारे में भी उन्होंने सबकुछ साफ कर दिया। कहा, भाजपा के साथ दशकों पुराना संबंध है। पार्टी में संगठन व सरकार में सभी पद दिए। मान-सम्मान मिला। इसलिए अब इस पार्टी को छोड़कर जदयू या महागठबंधन में जाने का प्रश्न ही नहीं है। ललन सिंह बड़े नेता हैं। बयान देते रहते हैं। मैं उनके बारे में तो कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मेरी निष्ठा भाजपा के साथ है।

lalan singh

महागठबंधन में शामिल होने का न्योता

गौरतलब है कि ललन सिंह ने मुजफ्फरपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से कहा था कि रामसूरत राय को मंत्री बनाने के लिए भूपेंद्र यादव व नित्यानंद राय ने सुरेश शर्मा के खिलाफ साजिश रची। जिसकी वजह से वे नगर विधायक का चुनाव हार गए। इतना ही नहीं ललन सिंह ने बीजेपी में उनकी स्थित बदतर होने की बात कहते हुए महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया था।

 

Leave a Reply