Muzaffarpur Weather: आज पूरे दिन मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान

weather_muzaffarpur

 

weather_muzaffarpur

Weather Muzaffarpur Today आज मौसम के ट्रेंड में किसी भी प्रकार के बदलाव के संकेत नहीं हैं। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि पूरे दिन मौसम शुष्क रहेगा। पछिया चलती रहेगी। इसके प्रभाव से सूर्यास्त के बाद ठंड का अहसास होगा।

आज मौसम शुष्क रहेगा। डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग तथा एक्यूवेदर की ओर से जारी पूर्वानुमान रिपोर्ट में कहा गया है कि मौसम के ट्रेंड में फिलहाल बदलाव के संकेत नहीं हैं। रविवार की सुबह से ही धूप निकली है। यही क्रम पूरे दिन रहेगा। हालांकि खिली धूप होने की वजह से तापमान अधिक रहेगा। इसकी वजह से विभाग की ओर से देर तक खुले में काम नहीं करने की सलाह दी गई है। दिन में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के कारण गर्मी महसूस होगी। आज का अधिकतम तापमान 34 डिग्री रहने का अनुमान है। न्यूनतम में अभी कोई भी बदलाव नहीं देखने को मिला है।

25-26 को आंशिक बदलाव

उत्तर बिहार में अगले दो-तीन दिनों तक मौसम साफ रहेगा। इसके बाद आसमान में हल्के बादल देखे जा सकते हैं। 25-26 अक्टूबर को बेगूसराय और वैशाली जिले के एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। यह कहना है डा. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के मौसम विभाग का। 26 अक्टूबर तक के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान के दौरान सभी जिलों में आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि, 25-26 अक्टूबर को बेगूसराय और वैशाली जिले में एक-दो स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 29 से 31 और न्यूनतम तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। सापेक्ष आर्द्रता सुबह में 80 से 90 प्रतिशत और दोपहर में 50 से 60 प्रतिशत रहने की संभावना है। औसतन 5 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पछिया हवा चलने की संभावना है।

किसानों के लिए सुझाव

सरसों और राई की बोआई करें। सरसों के लिए उन्नत प्रभेद 66-197-3, राजेंद्र सरसों-1, स्वर्णा और राई के लिए किस्में वरुणा, पूसा वोल्ड, क्रांति एवं पूसा महक इस क्षेत्र के लिए अनुशंसित हैं। बीज दर 5 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर है। बोआई के समय खेत की जुताई में 30-40 किलोग्राम नेत्रजन, 40 किलोग्राम स्फुर, 40 किलोग्राम पोटाश एवं 30 से 40 किलोग्राम गंधक प्रति हेक्टेयर की दर से व्यवहार करें।

Leave a Reply