नगर निगम की टीम ने की मापी:स्मार्ट सिटी : स्टेशन रोड के चौड़ीकरण के लिए 125 से ज्यादा दुकानें टूटेंगी

smart city

नगर निगम की टीम ने की मापी:स्मार्ट सिटी : स्टेशन रोड के चौड़ीकरण के लिए 125 से ज्यादा दुकानें टूटेंगी

स्टेशन रोड में मापी करती नगर निगम की टीम। - Dainik Bhaskar

स्टेशन राेड में सड़क चौड़ीकरण के लिए मंंगलवार को नगर आयुक्त भी माैजूदगी में नगर निगम की ओर से मापी कराई गई। करीब 125 दुकानों को चौड़ीकरण के लिए ताेड़ना हाेगा। मापी की कार्रवाई पूरी हाेने के बाद चिह्नित दुकानदाराें को नाेटिस दिया जाएगा। इस जद में नगर निगम का मार्केट भी आ रहा है। पिछले साल स्टेशन राेड की दूसरी तरफ की दुकानों को सड़क चौड़ीकरण के लिए खाली कराया गया था। अब स्टेशन के अपोजिट साइड की दुकानों को खाली कराने की तैयारी है, जो सड़क चौड़ीकरण में बाधा हैं।

स्मार्ट सिटी के तहत बैरिया गाेलंबर से एमआईटी हाेते हुए ब्रह्मपुरा के रास्ते स्टेशन तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है। अभी ड्रेनेज बनाने का काम चल रहा है। ड्रेनेज का काम पूरा हाेने के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू हाेगा। मालगाेदाम से रेलवे स्टेशन तक सड़क के अंश भाग में जाे अतिक्रमण पड़ रहा है, उसे खाली करने के लिए निगम की ओर से जल्द ही नाेटिस जारी किया जाएगा। इसके पहले माेतीझील में अतिक्रमणकारियाें को निगम प्रशासन की ओर से नाेटिस जारी किया गया है। लेकिन, अब तक अतिक्रमण नहीं हटा है।

 

Leave a Reply