मिठनपुरा में शोहदों से बच्चियां परेशान – छात्रा से छेड़खानी में धराए युवक की पिटाई

eve teasing in Muzaffarpur especially mithanpura 2

eve teasing in Muzaffarpur especially mithanpura 3स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों के आसपास मनचलों का जमावड़ा, छात्राओं पर करते हैं छींटाकशी

मिठनपुरा में पांच दिन पहले एक छात्रा के साथ कुछ शोहदों ने छींटाकशी की। कहीं अभिभावक स्कूल जाना ही बंद न करा दें, इस डर से छात्रा ने किसी को कुछ नहीं बोला। जब दूसरी बच्चियों के साथ भी इस तरह की हरकत की जाने लगी और उन्होंने शिकायत की, तब छुट्टी के समय स्कूल के सामने गार्ड की तैनाती की जा रही है। इसके बावजूद आये दिन छींटाकशी की घटनाएं हो रही हैं।

इस तरह की हरकत एक स्कूल के बाहर नहीं हो रही है, बल्कि अधिकांश स्कूलों के बाहर शोहदों व असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। इसकी शिकायत लेकर शनिवार को प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने जिलाधिकारी से मुलाकात की। एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि मिठनपुरा समेत आसपास के इलाके के स्कूलों के बाहर शोहदों का जमावड़ा रहता है। बच्चियों की सुरक्षा को लेकर एसोसिएशन ने डीएम से पुलिस गश्ती की मांग की है। इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट स्कूल के सचिव सुमन कुमार ने कहा कि कई स्कूल बाहर तक गार्ड भेजते हैं। इसके बावजूद घटनाएं कम नहीं हो रही हैं। बच्चियां डरी-सहमी रहती हैं। कई बार मामला बढ़ जाता है।

डीएम ने कहा कि एसोसिएशन की मांग पर संबंधित थानों को गश्ती का निर्देश दिया जा रहा है। आरटीई की राशि की भी स्कूल प्रबंधन ने मांग रखी। स्कूल प्रबंधन ने कहा कि पिछले कई साल से आरटीई की राशि पड़ी हुई है, मगर नहीं दी जा रही है। स्कूलों के रजिस्ट्रेशन में भी परेशानी हो रही है। डीएम से मिलने पहुंचे एसोसिएशन में डीएवी स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार झा, गरिमा विशाल, श्वेता, रंजीत कुमार, सर्वेश कुमार समेत अन्य थे।

बता दें कि मिठनपुरा मिस्कॉट लेन में आधा दर्जन से अधिक गर्ल्स हॉस्टल भी हैं। मोहल्ले में शोहदों का जमावड़ा लग जाता है।

मिठनपुरा की मिस्कॉट लेन में शनिवार सुबह छात्रा से छेड़खानी के विरोध में जमकर हंगामा हुआ। छात्रा ने परिजन को कॉल कर मौके पर बुला लिया। तबतक छेड़खानी करने वाले युवक एक चाय दुकान में घुस गए। परिजनों ने शोहदों को दुकान से खींचकर निकाला और उनकी पिटाई की। इससे अन्य शोहदे भाग निकले। दिनभर मिठनपुरा थाने में रखने के बाद आरोपित शोहदे को निजी मुचिलके पर पुलिस ने मुक्त कर दिया। इसके लिए थानेदार श्रीकांत सिंह ने दलील दी कि आरोपित के खिलाफ छात्रा या उसके परिजनों ने थाने में आवेदन नहीं दिया।

डीएम से मिले

● बच्चियों की सुरक्षा को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन डीएम से मिला

● कई स्कूल बाहर तक गार्ड भेजते हैं, इसके बावजूद घटनाएं कम नहीं हो रही

स्कूलों व शैक्षणिक संस्थानों के आसपास शोहदों के जमावड़े पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नगर डीएसपी के नेतृत्व में मिठनपुरा व महिला थाने की पुलिस की टीम बनाई जा रही है।

-जयंतकांत, एसएसपी

eve teasing in Muzaffarpur especially mithanpura 2 eve teasing in Muzaffarpur especially mithanpura 2 eve teasing in Muzaffarpur especially mithanpura 2 eve teasing in Muzaffarpur especially mithanpura 2

Leave a Reply