मुजफ्फरपुर : डेडलाइन समाप्त होने के 11 माह बाद कलमबाग चौंक के सौंदर्यीकरण का काम शुरू, खोदी सड़क

smart city muzaffarpur kalambagh chowk

मुजफ्फरपुर, कलमबाग चौक-चौराहे पर सड़क को बीचों-बीच खोदने का काम शुरू कर दिया गया है. कुल मिलाकर अप्रैल 2021 में स्मार्ट सिटी को लेकर जारी हुए वर्क ऑर्डर पर जंक्शन इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत चौक के सौंदर्यीकरण का काम शुरू हो गया है. यह अलग बात है कि शहर के पांच चौक-चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम जनवरी -2022 में पूरा हो जाना था. लेकिन योजना की बदहाल स्थिति यह है कि डेडलाइन खत्म होने के 11 महीने बाद योजना निर्माण की प्रक्रिया शुरू ही हुई है.

यहां ऐसी ही है स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रफ्तार

इससे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की रफ्तार और मॉनिटरिंग व्यवस्था का अंदाजा लगाया जा सकता है. दूसरी ओर शहर में पहले से लगभग चौक-चौराहों पर सीवरेज, ऑप्टिकल फाइबर, गैस पाइप को लेकर गड्ढा और सड़कों पर निकले सरिया के कारण लेगों का पैदल चलना मुश्किल है. ऐसे में अब कमलबाग चौक पर भी राहगीरों को संभल कर चलना होगा. बता दें कि शहर के छह जगहों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट से जंक्शन इंप्रूवमेंट का काम होना है.

इन चौराहों का होना है सौंदर्यीकरण

• कलमबाग चौक

• कल्याणी चौक

• हरिसभा चौक

• हाथी चौक

• अघोरिया बाजार

• मिठनपुरा

प्रोजेक्ट की स्थिति

• 9 माह में पूरा करना था प्रोजेक्ट

• प्रोजेक्ट कॉस्ट – 5 करोड़ 17 लाख

• जनवरी 2021 तक पूरा होना था काम

• 20 फीसदी भी काम पूरा नहीं हुआ है

सात करोड़ की राशि के लिए रुका है सीवरेज का काम

खोदने के बाद सड़कों को रिस्टोर करने के राशि के मुद्दे पर शहर के चार एरिया में सीवरेज का काम रुका है. इसी वजह से पथ निर्माण विभाग की ओर से स्मार्ट सिटी के एजेंसी को एनओसी नहीं दिया जा रहा है. आरसीडी-1 के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने बताया कि चार जगहों की सड़कों को रिस्टोर करने के लिये 7 करोड़ का एस्टिमेट दिया गया था.

राशि उपलब्ध कराने के बाद ही सड़क खोदने की अनुमति दी जायेगी. इसी वजह से एनओसी नहीं दिया गया है. ऐसे में लक्ष्मी चौक से दादर, मेरिन ड्राइव, सिकंदरपुर, जवाहरलाल रोड में लंबे समय से सीवरेज का काम नहीं शुरू हो सका है. हाल में एजेंसी के मरम्मत की स्थिति कहीं भी ठीक नहीं है. जिसको लेकर लगातार सवाल उठते रहता है.

इनपुट : प्रभात खबर

Leave a Reply