होली पर घर आना होगा आसान : पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी विमानों की संख्या

patna airport

होली पर घर आना होगा आसान : पटना एयरपोर्ट पर बढ़ी विमानों की संख्या

अगर आप होली पर बिहार  यानी अपना घर आना चाहते हौ और घर पर होली मनाना चाहते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। आपको अब सफर करने में ज्यादा दिक्कत हो होगी क्यों कि अब पटना एयरपोर्ट से विमानों की संख्या बढ़ा दी गई है। खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि अब पटना एयरपोर्ट से 100 विमानों की बढ़ोतरी की गई है, इससे अब यात्रियों को सफर करने में बेहद आसानी होगी।

जानिए किन शहरों के लिए कितनी विमान उड़ान भरेगी

खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि पटना एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से जिन नए नए रूटों पर विमानों की संख्या बढ़ाई गया है और सिड्यूल  जारी की गई है उसमें सर्वाधिक विमान दिल्ली पटना दिल्ली रूट पर उड़ान भरेगी बताया जा रहा है कि इन रूट पर यात्रियों के लिए 20 जोड़ी विमान उड़ान भरेगी। इसके बाद दूसरे स्थान पर बेंगलुरु है जहां पर बेंगलुरु सबसे अधिक विमान उड़ाने भरेगी जहां पर बेंगलुरु पटना बेंगलुरु पर 7 जोड़ी विमान उड़ान भरेगी। वही तीसरे स्थान पर पटना कोलकाता पटना रूट पर 5 जोड़ी विमान उड़ान भरेगी इसके अलावा हैदराबाद के लिए 5 जोड़ी हैदराबाद चंडीगढ़ पुणे एवं लखनऊ और चेन्नई के लिए करने का फैसला लिया गया है।

पटना एयरपोर्ट से जिन कंपनी की सबसे ज्यादा विमान उड़ान भरने वाली है उसमें सर्वाधिक विमान  इंडिगो के करीब 23 जोड़ी विमान पटना से उड़ान भरेगी। दूसरे स्थान पर एयर गो है जिसके 11 जोड़ी विमान उड़ान भरेगी और चौथे स्थान पर स्पाइसजेट है जिसके 10 जोड़ी विमान उड़ान भरेगी एयर इंडिया के 5 जोड़ी विमान शामिल है।

patna airport
patna airport

Leave a Reply