पहली कक्षा में एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु 5 से बढ़ाकर 6 वर्ष कर दिया,
केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन कराने वाले ध्यान दें
केंद्रीय विद्यालय में पहली कक्षा में नामांकन कराने की न्यूनतम आयु को 5 से बढ़ाकर 6 वर्ष किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में नामांकन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 फरवरी से शुरू होगी। 21 मार्च शाम 7 बजे तक नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इसे लेकर केंद्रीय विद्यालय संगठन की ओर से दिशा-निर्देश जारी किया गया है। यह जानकारी केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर के प्राचार्य संजीव सिन्हा ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुसार, पहली कक्षा में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 6 वर्ष होना अनिवार्य किया गया है।
6 से 8 वर्ष तक के बच्चे नामांकन के लिए योग्य होंगे। अभिभावक केंद्रीय विद्यालय के एप से भी आवेदन कर सकेंगे। केंद्रीय विद्यालय की सभी कक्षाओं के लिए आयु की गणना 31 मार्च 2022 से होगी। कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय संगठन के दिशा निर्देश के अनुसार होगा। दूसरी कक्षा और इससे ऊपर की कक्षाओं के लिए पूरी तरह भरा पंजीकरण प्रपत्र स्कैन करते हुए स्कूल के ईमेल पर भेजना होगा।
केंद्रीय विद्यालय गन्नीपुर में पहली कक्षा में अभी 200 सीटों पर नामांकन होना है। सीट बढ़ाए भी जा सकते है। दो शिफ्ट में चलने वाली इन कक्षाओं में पहली शिफ्ट के लिए 120 और दूसरी शिफ्ट में अभी 80 सीटों पर नामांकन होना है। वेबसाइट पर नामांकन को लेकर अपडेट सूचना अपलोड होती रहेंगी। पिछले वर्ष पहली कक्षा में नामांकन के लिए सैकड़ों आवेदन आए थे।