स्मार्ट सिटी की कंसल्टेंसी ने बैरिया स्टैंड के जीर्णोद्धार का टेंडर फंसाया

kalajar

स्मार्ट सिटी की कंसल्टेंसी ने बैरिया स्टैंड के जीर्णोद्धार का टेंडर फंसाया

तकरीबन 120 कराेड़ की लागत से बैरिया बस स्टैंड के साैंदर्यीकरण काे स्मार्ट सिटी की कंसल्टेंसी एजेंसी ने फंसा दिया है। पहले डीपीआर बनाने में देरी की वजह से स्मार्ट सिटी काे इस प्राेजेक्ट का टेंडर निकालने पर राेक लगा दी गई। अब जब टेंडर की प्रक्रिया चल रही है ताे कंसल्टेंसी एजेंसी प्राेजेक्ट की आरएसपी डिटेल्स नहीं जमा कर रही है। इसकी वजह से टेंडर प्रकाशित हाेने के बाद भी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। इसको लेकर स्मार्ट सिटी ने कंसल्टेंसी काे दिन का अल्टीमेटम दिया है। स्मार्ट सिटी के एमडी ने इस मामले काे लेकर समीक्षा भी की है।

विभाग के उच्चस्तरीय सूत्राें के मुताबिक कंसल्टेंसी का दावा है कि राशि बकाया है। इसकी वजह से वह बैरिया बस स्टैंड के जीर्णाेद्वार व साैंदर्यीकरण से संबंधित आरएसपी जमा नहीं कर रही है। इसकी वजह से स्मार्ट सिटी व बुडकाे के अधिकारी परेशान हैं। उत्तर बिहार के यात्रियाें की जनसुविधा से जुड़ा यह प्राेजेक्ट अटका हुआ है। टेंडर फाइनल नहीं हाे रहा है। बुडकाे काे ही बैरिया बस स्टैंड के साैंदर्यीकरण के टेंडर की प्रक्रिया पूरी करनी है। टेंडर हाेने के बाद स्मार्ट सिटी अधिकारियाें की देखरेख में काम हाेना है।

बस स्टैंड में स्मार्ट सिटी से हाेना है ये काम

  • यात्रियाें के लिए आधुनिक सुविधा से युक्त स्टैंड
  • पार्किंग की व्यवस्था
  • स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था
  • प्रशासनिक भवन के साथ बस स्टैंड में मार्केट कॉम्प्लेक्स।

Leave a Reply