यात्री सुविधा:कल से 9 तक रेलवे चलाएगा स्पेशल सुपरफास्ट

rail

यात्री सुविधा:कल से 9 तक रेलवे चलाएगा स्पेशल सुपरफास्ट

railway

पूर्व मध्य रेल ने यात्रियों की सुविधा को लेकर सहरसा-नई दिल्ली के बीच स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन चलाएगा। गाड़ी संख्या 02565 स्पेशल ट्रेन 4 से 8 दिसंबर तक सहरसा से प्रतिदिन 5 बजे खुलकर मुजफ्फरपुर के रास्ते अगले दिन 5.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 02566 बन कर 5 से 9 दिसंबर तक नई दिल्ली से शाम 5.55 बजे खुल कर अगले दिन शाम 6.05 बजे सहरसा पहुंचेगी। सीपीआरओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, छपरा, गोरखपुर, ऐशबाग, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रूकेगी। इसमें स्लीपर श्रेणी के 4 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 12 कोच लगेंगे।

गाेंदिया एक्सप्रेस अब एलएचबी रैक से चलेगी
बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस अब एलएचबी कोच से चलने लगी है। शुक्रवार से यह ट्रेन पहली बार एलएचबी रैक में गाेंदिया के लिए खुली। साेनपुर मंडल के डीआरएम नीलमणि ने बताया कि बारी-बारी से आईसीएफ कोच युक्त सभी ट्रेनों में उसकी जगह उन्नत एलएचबी कोच लगाया जा रहा है।है।

इधर, काेहरे के कारण कई ट्रेनें रहीं रद्द, यात्री रहे परेशान
कोहरे में संरक्षा को लेकर पूमरे ने 18 ट्रेनों का परिचालन फरवरी 2023 तक रद्द कर दिया है। इसकी जानकारी के अभाव में स्टेशन पहुंचे यात्री परेशान रहे। नई दिल्ली से आने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस, लखनऊ से आने बराैनी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनें नहीं आईं। 14005 लिच्छवी एक्सप्रेस,11124 बरौनी-ग्वालियर भी रद्द रही। इधर, ट्रेनों के परिचालन में फेरबदल व विलंब होने से जंक्शन पर यात्रियों की भारी भीड़ रही। सुबह से लेकर रात तक ट्रेनों का इंतजार करते रहे।

Leave a Reply