eticket thief

मुजफ्फरपुर। ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस के सहयोग से रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने लक्ष्मी चौक सूर्या कांप्लेक्स से दो ई-टिकट दलालों को 75 हजार रुपये के साथ गिरफ्तार किया। इनकी पहचान कोल्हुआ पैगंबरपुर निवासी निशांत कुमार भारद्वाज तथा बरूराज निवासी रविंद्र साह के रूप में हुई है। पूछताछ में दोनों ने पर्सनल आइडी से तत्काल टिकट काटने की बात स्वीकार की है। निशांत साइबर प्वाइंट व रविंद्र कुमार सौरभ आइ कैफे दुकान की आड़ में यह धंधा कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर आरपीएफ के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने एसआइ सुजीत मिश्रा के नेतृत्व में एक टीम बनाई।

टीम में एसआइ सुष्मिता कुमारी, एएसआइ अरविंद कुमार, हेड कांस्टेबल सुभाष पांडेय, चंद्रदेव नारायण सिंह, एलबी खान, श्वेता लोधी व रेल अपराध आसूचना शाखा सोनपुर के हेड कांस्टेबल राज किशोर मिश्र को शामिल किया गया। टीम ने दोनों दुकानों की पहले जांच की, उसके बाद एक साथ दोनों जगहों पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों जगहों से तत्काल टिकट के अलावा कंप्यूटर सेट आदि जब्त किए गए हैं। बता दें कि 21 नवंबर को बैरिया से ई-टिकट दलाली के आरोप में दीपक कुमार को 35 टिकटों के साथ गिरफ्तार किया गया था।